हमीरपुर: जिला में पुलिस आरक्षी भर्ती परीक्षा प्रक्रिया की शारीरिक दक्षता परीक्षा जनवरी महीनें में होगी. जिला में पुलिस विभाग में आरक्षी के 112 पदों को भरने के लिए 3 जनवरी से 13 जनवरी तक शारीरिक दक्षता परीक्षा पुलिस लाइन (police Physical Efficiency Test In hamirpur) के मैदान में आयोजित होगी. जिला में कुल 112 पदों (72 पुरुष, 26 महिला व 14 ड्राइवर (पुरुष)) की भर्ती के लिए कुल 12487 आवेदन पत्र प्राप्त हुए हैं. जिसमें 9463 पुरुष, 2768 महिला व 256 ड्राइवर (पुरुष)) के (Police Recruitment in Hamirpur) आवेदन शामिल हैं.
शारीरिक दक्षता परीक्षा तीन जनवरी 2022 से 13 जनवरी 2022 तक आयोजित होगी. इनमें तीन और चार जनवरी को सिर्फ महिला अभ्यर्थियों तथा पांच से लेकर 11 जनवरी 2022 तक सभी पुरुष अभ्यर्थियों की भर्ती के लिए निर्धारित है. पुलिस अधीक्षक हमीरपुर डा. आकृति शर्मा ने बताया कि शारीरिक दक्षता परीक्षा के संदर्भ में एडमिट कार्ड उनके पंजिकृत मोबाइल नंबर पर एसएसएस के माध्मय से भेज दिए गए हैं.