हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

सुजानपुर में पुलिस जवान की पेट में इंफेक्शन से मौत, राजकीय सम्मान के साथ हुआ अंतिम संस्कार - इंफेक्शन से कॉन्स्टेबल की मौत

पुलिस थाना सुजानपुर में कॉन्स्टेबल तैनात हैप्पी सिंह गुलेरिया की अचानक मौत हो गई. कॉन्स्टेबल हैप्पी सिंह के पेट में इंफेक्शन हो गया था. जिसे उपचार के लिए पीजीआई ले जाया गया था, लेकिन इंफेक्शन इतना ज्यादा बढ़ गया था कि जवान ने दम तोड़ दिया. मृतक पुलिस जवान हैप्पी सिंह अपने पीछे पत्नी व दो बेटे छोड़ गये.

constable died of stomach infection in Sujanpur
फोटो.

By

Published : Aug 25, 2020, 3:26 PM IST

सुजानपुर/हमीरपुरःपुलिस थाना सुजानपुर में बतौर कॉन्स्टेबल तैनात हैप्पी सिंह गुलेरिया की अचानक मौत हो गई है. जानकारी के अनुसार हैप्पी सिंह के पेट में इंफेक्शन हो गया था. जिसे उपचार के लिए पीजीआई ले जाया गया था, लेकिन इंफेक्शन इतना ज्यादा बढ़ गया था कि जवान ने दम तोड़ दिया.

पुलिस जवान का अंतिम संस्कार उसके पैतृक गांव राजनौन में पूरे राजकीय सम्मान के साथ पुलिस प्रशासन ने किया. इस दौरान डीएसपी रेनू शर्मा की अगुवाई में पुलिस की टीम ने सलामी दी गई. मृतक पुलिस जवान हैप्पी सिंह अपने पीछे पत्नी व दो बेटे छोड़ गये.

वीडियो रिपोर्ट.

वहीं, डीएसपी रेनू शर्मा ने हैप्पी सिंह की आचानक मौत पर दुःख जताया है. उन्होंने कहा उनके बच्चों और पत्नी के लिए पुलिस प्रशासन नौकरी के लिए सहायता करेगा. डिपार्टमेंट की तरफ से हैप्पी सिंह के परिवार को फौरी राहत के तौर पर पच्चीस हजार रुपये दिये गए हैं. रेणु शर्मा ने कहा कि हैप्पी सिंह के बच्चों की और उनके परिवार की सहायता डिपार्टमेंट की ओर से पूरी तरह से की जाएगी.

ये भी पढ़ेंःमार्च महीने में तूफान से उड़ी थी स्कूल की छत, सूचित करने पर भी विभाग नहीं ले रहा सुध

ये भी पढ़ेंःचूड़धार के जंगल से बरामद हुआ 70 वर्षीय बुजुर्ग का शव, 15 दिन से थे लापता

ABOUT THE AUTHOR

...view details