हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

हमीरपुर के होटल में शव मिलने का मामला, कोर्ट ने तीन आरोपी को रिमांड पर भेजा - हमीरपुर पुलिस थाना

शहर के एक होटल में मिले शव के मामले में पुलिस ने दो युवकों को गिरफ्तार किया है. दोनों को बुधवार के दिन कोर्ट में पेश किया गया. वहीं, (Dead body found in Hamirpur) कोर्ट ने इन्हें 3 दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा दिया है. युवक का शव बीते रविवार को एक होटल में बरामद हुआ था. शव बरामद होने के बाद जांच के दौरान दो लोगों पर गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज किया गया है.

Dead body found in Hamirpur
हमीरपुर में मिला शव

By

Published : Dec 29, 2021, 9:33 PM IST

Updated : Dec 30, 2021, 6:23 AM IST

हमीरपुर:शहर के एक होटल में मिले शव के मामले में पुलिस ने दो युवकों को गिरफ्तार किया है. दोनों को बुधवार के दिन कोर्ट में पेश किया गया. वहीं, कोर्ट ने इन्हें 3 दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा दिया है. युवक का शव बीते रविवार को एक होटल में बरामद हुआ था. शव बरामद होने के बाद जांच के दौरान (Dead body found in Hamirpur) दो लोगों पर गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज किया गया है.

हमीरपुर पुलिस ने मामले में एक को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था तथा (Dead body found in Hotel of Hamirpur) दूसरे को बुधवार के दिन अरेस्ट किया गया. मृतक के रिश्तेदार निवासी गांव दरब्यार, डाक हिम्मर, तहसील बमसन स्थित टौणी देवी ने गैर इरादतन हत्या की शिकायत दर्ज करवाई थी. परिजन ने बताया था कि इनका एक भाई करीब (Hamirpur murder case) छह वर्ष पहले घर छोड़ कर चला गया था और इसकी भाभी मानसिक रूप से परेशान रहती थी, जो कुछ वर्षों से अपने भाई के घर हमीरपुर में अपने बच्चों सहित रह रही थी.

बीते रविवार को इसकी भतीजी ने इसे फोन करके बताया कि बस अड्डा हमीरपुर के साथ लगते एक निजी होटल में उनके भाई का शव मिला है. जिसके बाद वह मौका पर पहुंचा, तो उनका भतीजा वहां पर मृत अवस्था में था. वहीं, सोमवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें कुछ लड़के उनके भतीजे से मारपीट करते हुए नजर आए थे. जिससे शिकायतकर्ता को मालूम हुआ कि उनके भतीजे को कोई नशा करवाया गया है.

वहीं, उनके भतीजे की मौत होटल में साथ वाले कमरे में ठहरे लड़कों की लापरवाही के कारण हुई है. शिकायतकर्ता का कहना है कि यदि लड़के समय से उसे उपचार के लिये ले जाते, तो हो सकता था कि वह बच जाता. पुलिस ने मामले में एक को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था, तो दूसरे की गिरफ्तारी बुधवार के दिन (Hamirpur police station) हुई है. पुलिस थाना प्रभारी हमीरपुर निर्मल सिंह ने बताया कि मामले में दो युवकों को गिरफ्तार किया गया है. बुधवार के दिन इन्हें कोर्ट में पेश किया गया, जहां से इन्हें 3 दिन का पुलिस रिमांड पर भेजा गया है.

ये भी पढ़ें:पब्लिक वेलफेयर फाउंडेशन मंडी ने उठाई मांगः अनाधिकृत भवनों को नियमित करके प्रदेश के लाखों लोगों की परेशानी दूर करे सरकार

Last Updated : Dec 30, 2021, 6:23 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details