हमीरपुर: सदर थाना हमीरपुर पुलिस ने शहर के ही रहने वाले तीन सफाई कर्मियों से 5.93 ग्राम चिट्टा बरामद करने में सफलता (sweepers with chitta in Hamirpur) हासिल की है. मामले में गिरफ्तार किए गए दो आरोपी सगे भाई हैं. सदर थाना पुलिस ने केस दर्ज कर आगामी छानबीन शुरू कर दी है. आरोपियों को बुधवार को अदालत में पेश किया गया, जहां से उन्हें 7 मई तक पुलिस रिमांड में भेजा गया है.
पुलिस के मुताबिक सदर थाना हमीरपुर पुलिस की टीम मंगलवार रात को 12:15 बजे बाईपास में गश्त पर थी. इसी दौरान पक्का भरो की तरफ से एक बोलेरो गाड़ी आई. इस गाड़ी को रोकने का इशारा किया गया तो गाड़ी चालक ने गाड़ी को सड़क के बाईं तरफ रोक दिया. गाड़ी में चालक के साथ दो अन्य लड़के बैठे हुए थे. तीनों युवक एकदम घबरा गए. शक होने पर गाड़ी को चेक किया तो गाड़ी के डैशबोर्ड के अन्दर से 5.93 ग्राम हेरोइन/चिट्टा बरामद (Chitta smuggling in Hamirpur) हुआ.