हमीरपुर: हिमाचल प्रदेश पुलिस आरक्षी पद की भर्ती के लिए जिले के पात्र अभ्यर्थियों की शारीरिक दक्षता परीक्षा 16 से 19 जुलाई तक सुबह 5 से शाम 6 बजे तक राजकीय बहुतकनीकी महाविद्यालय बड़ू मैदान में आयोजित की जाएगी.
भर्ती से पहले अभ्यर्थियों को उनके पंजीकृत नंबर पर संदेश और पंजीकृत ई-मेल पर एडमिट कार्ड भेजा जाएगा. अभ्यर्थी अपनी शारीरिक दक्षता परीक्षा की निर्धारित तिथि की जानकारी प्रदेश पुलिस की वेबसाइट से ले सकते हैं. साथ ही एसपी ऑफिस, डीएसपी बड़सर कार्यालय के बाहर भी भर्ती प्रक्रिया से संबधित नोटिस लगाया गया है. अभ्यर्थियों को एडमिट कार्ड लाने के साथ- साथ दस्तावेजों, दो रंगीन पासपोर्ट फोटो लाना आवश्यक है.