हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

By

Published : Jun 28, 2021, 1:08 PM IST

ETV Bharat / city

हमीरपुर में स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही, वैक्सीनेशन सेंटर्स की गलत जानकारी के कारण परेशान हो रहे लोग

हमीरपुर में स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही की वजह से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. मेडिकल कॉलेज की ओर से दी जा रही वैक्सीनेशन सेंटर की गलत जानकारी की वजह से 50 से ज्यादा लोग मायूस हो कर अपने घरों को लौट गए. वहीं, जिले में प्रशासन की तरफ से ढाई लाख से अधिक कोरोना वैक्सीन की खुराक दिए जाने का दावा किया जा रहा है.

people-are-getting-difficulties-due-to-wrong-information-about-vaccination-center-in-hamirpur
फोटो.

हमीरपुर:जिले में लोगों को वैक्सीन के लिए दर-बदर भटकना पड़ रहा है. गलत जानकारी के कारण पिछले कई दिनों से जिला मुख्यालय हमीरपुर में यह सिलसिला जारी है. मेडिकल कॉलेज से लोगों को वैक्सीन लगवाने के लिए बचत भवन में भेजा जा रहा है, जबकि यहां पर वैक्सीनेशन केंद्र स्थापित ही नहीं किया गया है. सोमवार को भी 50 से अधिक लोगों को मेडिकल कॉलेज हमीरपुर से बचत भवन भेजा गया ईटीवी भारत की टीम ने इन लोगों से बातचीत कर समस्या को जाना.

लोगों का स्पष्ट कहना था कि वह मेडिकल कॉलेज हमीरपुर में वैक्सीन लगवाने के लिए गए थे, लेकिन वह से उन्हें बचत भवन भेजा गया. यहां पर सुबह से 50 लोग उनके सामने मायूस होकर लौट चुके हैं.

वीडियो रिपोर्ट.

गलत जानकारी की वजह से परेशान हो रहे शिक्षक

लोगों का कहना है कि जहां एक तरफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा लोगों से बेखौफ होकर वैक्सीन लगवाने की अपील की जा रही है, तो वहीं दूसरी ओर उन्हें इस तरह से भटकना पड़ रहा है. जिले के एक स्कूल से वैक्सीन लगवाने के लिए केंद्र में पहुंचे शिक्षक ने कहा कि गलत जानकारियों की वजह से उन्हें दिक्कतें पेश आ रही हैं.

लोगों को नहीं लग पा रही वैक्सीन

गौरतलब है कि जहां एक ओर जिला प्रशासन की तरफ से ढाई लाख से अधिक कोरोना वैक्सीन की खुराक दिए जाने का दावा किया जा रहा है. वहीं दूसरी तरफ लोगों को गलत जानकारियों के कारण समय पर वैक्सीन नहीं लग पा रही है.

पहले भी सामने आई थी इस तरह की परेशानी

जब इस बारे में वैक्सीन नोडल ऑफिसर डॉक्टर रमेश रतु से बात की गई तो उन्होंने कहा कि मेडिकल कॉलेज हमीरपुर प्रबंधन को कई बार इसके बारे में सूचित किया गया है. पहले भी इस तरह की परेशानी सामने आई थी, बावजूद इसके लोगों को गलत जानकारी दी जा रही है. उन्होंने कहा कि एक बार फिर अधिकारियों को इसके बारे में सूचित किया जाएगा.

ये भी पढ़ें: मोदी सरकार को बदनाम करने के लिए केजरीवाल इतना गिर जाएंगे पता नहीं था: अनुराग ठाकुर

ABOUT THE AUTHOR

...view details