हमीरपुर: मेडिकल कॉलेज हमीरपुर में अव्यवस्थाओं के कारण मरीजों को परेशानियां का सामना करना पड़ रहा है. जहां एक ओर डॉक्टर की हड़ताल के कारण मरीजों को घंटों ओपीडी के बाहर इंतजार करना पड़ रहा है, वहीं दूसरी ओर मेडिकल कॉलेज हमीरपुर के प्रबंधन तथा कर्मचारियों की लापरवाही के कारण भी मरीजों और उनके तीमारदारों को परेशानी हो रही है.
ईटीवी हिमाचल की टीम ने लिया व्यवस्थाओं का जायजा
ओपीडी में डॉक्टरों के आने की सही जानकारी मरीजों को नहीं दी जा रही है. ईटीवी हिमाचल प्रदेश की टीम ने शुक्रवार को मेडिकल कॉलेज हमीरपुर का दौरा किया और यहां पर व्यवस्थाओं का जायजा लिया. मरीज के तीमारदार देवेंद्र का कहना है कि मेडिकल कॉलेज में इंक्वायरी काउंटर नाम की कोई चीज नहीं है. मरीजों की भीड़ यहां पर अधिक देखने को मिल रही है, जिस वजह से महामारी के फैलने का खतरा भी बढ़ गया है.
कर्मचारियों पर दुर्व्यवहार का आरोप
मरीज चंचला देवी का कहना है कि कर्मचारियों की तरफ से दुर्व्यवहार किया जा रहा है. उन्हें सही जानकारी नहीं दी जा रही है. उन्होंने व्यवस्था में सुधार करने की मांग उठाई है.
मरीजों की बढ़ रही परेशानी
बता दें कि मेडिकल कॉलेज में इस तरह की अव्यवस्था कोई नई बात नहीं है. मरीजों को लंबे समय से यहां पर दिक्कतें पेश आ रही है. ओपीडी से लेकर वार्ड में सुविधाओं की कमी और लापरवाह स्टाफ के कारण मरीज परेशान हो रहे हैं. डॉक्टर की हड़ताल से कहीं अधिक अव्यवस्था के कारण मरीजों की परेशानी बढ़ रही है.
ये भी पढ़ें: HMO के समर्थन में सीनियर डॉक्टर्स की हड़ताल, प्रदेश के 6 मेडिकल कॉलेजों में दिखा असर