भोरंज/हमीरपुर:कोरोना महामारी के संकट काल के दौरान भोरंज के कई गांवों में लोगों का रुख खेती की तरफ बड़ा है. खास कर किचन गार्डनिंग की ओर लोग सक्रिय हो रहे हैं. साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में ज्यादा लम्बी व स्वस्थ सब्जियां उगाने की होड़ लग गई है. जिला में लोगों ने 8 फीट 40 इंच लंबी पंडोल उगाया और कक्कड़ में उगाया है.
किचन गार्डन में उगाई गई सब्जियों की उपयोगिता कोरोना काल में ज्यादा बढ़ गई है. एक ओर जहां इस आपात स्थिति में सब्जी खरीदने में संक्रमण फैलने का भय बना हुआ है. वहीं, दूसरी ओर उपमण्डल भोरंज के परिवारों ने अपने किचन गार्डन से हर रोज केमिकल रहित ऑर्गेनिक सब्जियों की पैदावार की, जिससे की परिवार की सेहत का ख्याल रखा है जा रहा, ताकि संक्रमण के खतरे से बचा जा सके.
उपमण्डल भोरंज के कक्कड़ पंचायत के ज्ञान चंद कौंडल ने ऑर्गेनिक खेती करके सब्जियां उगाई हैं. उन्होंने अपने खेत में 8 फीट 40 इंच लंबा पंडोल उगाया और कक्कड़ उगाया है. उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि खेत में पंडोल के बीज बोए थे व समय-समय पर पानी देते थे. साथ ही घर पर तैयार खाद की मदद से पंडोल का खास ख्याल रखा आज उनकी मेहनत रंग लाई है और 8 फीट 40 इंच लंबे पंडोल उगे हैं.