हमीरपुर: जिला हमीरपुर के एक व्यक्ति ने बुधवार को पंजाब में होटल की छत से कूदकर आत्महत्या की है. जानकारी के अनुसार आत्महत्या करने वाला व्यक्ति एक दिन पहले ही नौकरी पर लौटा था. कोरोना के चलते बीते कुछ महीने से होटल बंद थे.
बताया जा रहा है कि आत्महत्या करने वाला व्यक्ति मानसिक रूप से काफी परेशान था. जानकारी के अनुसार, रोपड़ के आशीर्वाद होटल में रिसेप्शन पर काम करने वाले कर्मचारी ने होटल की छत से कूदकर आत्महत्या कर ली है. आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. होटल के मालिक ने बताया कि मृतक काफी समय से परेशान था.
मृतक की पहचान हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिले के गांव सदोह के रहने वाले अजय कुमार के रूप में हुई है. मृतक की उम्र 38 वर्ष थी. होटल के मालिक ने बताया कि अजय कुमार लॉकडाउन के दौरान छुट्टी काटने के बाद अभी मंगलवार को ही वापस नौकरी पर लौटा था. व्यक्ति ने बुधवार को होटल की छत से कूदकर आत्महत्या की है. उन्होंने बताया कि अजय कुमार पिछले काफी समय से परेशान रहता था और डिप्रेशन की दवाई भी खाता था.
जांच अधिकारी हरमेश कुमार ने बताया कि उनको एक लाश मिली है. होटल के एक कर्मचारी ने छत से कूदकर आत्महत्या की है. पुलिस ने मौके पर जाकर शव को सरकारी अस्पताल पहुंचाया. पुलिस मामले में जांच कर रही है. उन्होंने बताया कि अभी मृतक की तलाशी नहीं की गई है लेकिन मृतक ने हाथ में पेन पकड़ा हुआ है जिससे लगता है कि शायद उसने मरने से पहले कुछ लिखा होगा.
ये भी पढ़ें:किन्नौर विधायक ने प्रदेश सरकार पर लगाए आरोप, संजीवनी चिकित्सालय को कोविड सेंटर बनाने की उठाई मांग