हमीरपुरःकोरोना वायरस महामारी अपने पैर पसारते जा रही है. जिला हमीरपुर में मंगलवार को कोरोना वायरस के पॉजिटिव का एक नया मामला सामने आया हैं. अब तक जिला में कुल 124 लोग कोरोना की चपेट में आ चुके हैं. जिला में अब तक 78 लोगों का सफल उपचार हो चुका है जबकि 55 एक्टिव केस चल रहे हैं. वहीं, एक व्यक्ति की इस बीमारी से मौत हो गई है.
डीसी हमीरपुर हरिकेश मीणा ने कहा कि कोरोना पॉजिटिव का एक और मामला मंगलवार को हमीरपुर जिला में सामने आया है. उन्होंने कहा कि मरीज को जिला कोविड केअर सेंटर में शिफ्ट किया जा रहा है.
आपको बता दें कि जिला में कोरोना के 55 एक्टिव केस चल रहे हैं जबकि 78 लोगों का सफल उपचार हो चुका है. वहीं, एक व्यक्ति की उपचार के दौरान मौत हो गई है. प्रदेशभर में सबसे अधिक मामले हमीरपुर जिला में अब तक सामने आए हैं. हालांकि जिला के लिए राहत की बात यह है कि मंगलवार को हमीरपुर जिला में कोरोना से संक्रमित 10 मरीज रिकवर भी हुए हैं.