हमीरपुरः एनएसयूआई के मिशन तिरंगा पर सवाल उठने के बाद छात्र संगठन के प्रदेश महासचिव टोनी ठाकुर ने मंगलवार को हमीरपुर में प्रेसवार्ता करआरोपों को सिरे से खारिज किया है.
एकत्र राशि को मीडिया के सामने रखा
टोनी ठाकुर ने मीडिया से रूबरू होते हुए कहा कि बाल स्कूल हमीरपुर में तिरंगा लगाने के लिए मिशन के तहत एकत्र की गई राशि में पूर्ण पारदर्शिता बरती गई है. इस दौरान उन्होंने मिशन के दौरान एकत्र राशि को मीडिया के समक्ष प्रदर्शित भी किया.
मजबूती से चलाया जाएगा मिशन तिरंगा
एनएसयूआई के प्रदेश महासचिव टोनी ठाकुर का कहना है कि मिशन तिरंगा को आने वाले दिनों में और मजबूती के साथ चलाया जाएगा. कुछ छुटभैये नेताओं ने मिशन की पारदर्शिता पर सवाल उठाए हैं. उन्होंने कहा कि दो दिन तक इस मिशन के तहत धनराशि एकत्र की गई थी, उसके बाद कोरोना की वजह से लॉकडाउन लग गया था.