हमीरपुर: 3 माह के भीतर ही एनआईटी हमीरपुर के एक और छात्र को एक करोड़ रुपये से अधिक का सालाना पैकेज मिला है. बी.टेक (कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग) के अंतिम वर्ष के छात्र प्रतीक भरत शर्मा को अमेजॉन बर्लिन से वार्षिक 1.12 करोड़ रुपये वेतन पैकेज के साथ ऑफ-कैंपस प्लेसमेंट ऑफर मिला है.
कामयाबी: NIT Hamirpur के छात्र प्रतीक को मिला 1 करोड़ 12 लाख का पैकेज - himachal today news
एनआईटी हमीरपुर (NIT Hamirpur) के छात्र बहुराष्ट्रीय कंपनियों में करोड़ों रुपये के उच्च वेतन पैकेज की नौकरियां लगातार हासिल कर रहे हैं. अब बी.टेक (computer science and engineering) के अंतिम वर्ष के छात्र प्रतीक भरत शर्मा को अमेजॉन बर्लिन से वार्षिक 1.12 करोड़ रुपये वेतन पैकेज के साथ ऑफ-कैंपस प्लेसमेंट ऑफर मिला है.
प्रतीक हमीरपुर जिला के ही धनेड पंचायत के लिंगवीं गांव के रहने वाले हैं. प्रतीक जब सातवीं क्लास में पढ़ते थे तब उनके सिर से पिता का साया उठ गया. पिता राजकुमार सेना में नौकरी करते थे. प्रतीक ने केंद्र विद्यालय हमीरपुर में जमा दो तक शिक्षा ग्रहण करने के बाद उन्होंने जेईई की परीक्षा उतीर्ण कर एनआईटी हमीरपुर में दाखिला लिया. प्रतीक कहते हैं कि एनआईटी हमीरपुर में दाखिला मिलना ही पहली सफलता थी. अगले साल उनकी इंजीनियरिंग की डिग्री कंप्लीट होगी इसके बाद वह कंपनी को ज्वाइन करेंगे.
प्रतीक ने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता और गुरुजनों को दिया है. कुछ महीने पहले ही उन्होंने अमेजॉन में अपना इंटरव्यू दिया था. उनका कहना है कि वह कोडिंग के सवाल लगातार हल करते थे. तीन चार महीनों से वह लगातार इसकी तैयारी में जुटे हुए थे और उन्हें आखिरकार सफलता मिली है. छात्र प्रतीक की माता सुमन लता राजकीय उच्च-माध्यमिक विद्यालय जोल सप्पर जिला हमीरपुर में शिक्षिका हैं.
इससे पहले भी दो छात्रों को मिले हैं एक करोड़ रुपए से अधिक के पैकेज:पहले ब्लूमबर्ग यूएस में एनआईटी हमीरपुर (NIT Hamirpur) के छात्र निशांत हाडा को रिकॉर्ड एक करोड़ 51 लाख और सभ्या सूद को अमेजॉन यूके में एक करोड़ 9 लाख का सालाना पैकेज पर प्लेसमेंट मिली थी. इसके अलावा एनआईटी हमीरपुर के एक दर्जन छात्रों को अमेजॉन इंडिया में 30 लाख से अधिक के पैकेज पर प्लेसमेंट मिल चुकी है. अब बी.टेक (कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग) के अंतिम वर्ष के छात्र प्रतीक भरत शर्मा को अमेजॉन बर्लिन से वार्षिक 1.12 करोड़ रुपये वेतन पैकेज के साथ ऑफ-कैंपस प्लेसमेंट ऑफर मिला है. उन्हें गूगल कंपनी से ऑफ-कैंपस ऑफर और पेटीएम से ऑन-कैंपस प्लेसमेंट ऑफर भी मिला है.
निदेशक प्रोफेसर ललित अवस्थी ने दी बधाई:प्रो. ललित कुमार अवस्थी निदेशक, एनआईटी हमीरपुर ने प्रतीक को इस उपलब्धि के लिए बधाई दी और उनके आगामी करियर के दौरान दिन दूगनी रात चौगुनी प्रगति की कामना की. प्रो. अवस्थी ने कहा कि इस प्रकार की सफलता अन्य छात्रों को अपने करियर में उत्कृष्टता प्राप्त करने के लिए प्रेरित करती है.
ये भी पढ़ें :शिमला में युवा कांग्रेस ने किया 'यंग इंडिया के बोल' राज्य स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन