हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

नरेश कुमार दर्जी का बड़ा बयान: धूमल साहब को अच्छा स्थान और सम्मान मिलेगा तभी सफल होगा मिशन रिपीट - नरेश कुमार दर्जी टिकट की मांग

भाजपा समर्थित जिला परिषद हमीरपुर के उपाध्यक्ष नरेश कुमार दर्जी ने हिमाचल विधानसभा चुनावों के नजदीक आते ही एक बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि हिमाचल सरकार (Naresh Kumar Darji On Himachal Election) इस गलतफहमी में न रहे कि प्रेम कुमार धूमल को मान सम्मान और स्थान दिए बिना हिमाचल में भाजपा का मिशन रिपीट होने का सपना पूरा हो सकता है. नरेश कुमार दर्जी का बड़ा बयान, धूमल साहब को अच्छा स्थान और सम्मान मिलेगा तभी सफल होगा मिशन रिपीट

Naresh Kumar Darji
नरेश कुमार दर्जी

By

Published : Sep 22, 2022, 3:53 PM IST

हमीरपुर:बीजेपी सरकार ध्यान में रख लें, धूमल साहब को अच्छा स्थान मिलेगा तब ही हिमाचल में मिशन रिपीट सफल होगा. धूमल साहब को मान सम्मान नहीं मिलेगा तो मिशन रिपीट को बीजेपी सरकार अपने दिमाग से निकाल दे. भाजपा समर्थित जिला परिषद हमीरपुर के उपाध्यक्ष नरेश कुमार दर्जी ने यह बयान दिया है. जिला परिषद हमीरपुर (Naresh Kumar Darji PC in Hamirpur) के कार्यालय में बाकायदा वीरवार को प्रेसवार्ता कर उन्होंने अपने दावे को दोहराया है. नरेश कुमार दर्जी ने कहा कि सियासतदान इस बात को दिमाग से निकाल दें कि वह चुनाव लड़ने से पीछे हटेंगे.

टिकट मिला तो भाजपा को दिलवाएंगे जीत: भाजपा से ताल्लुक रखने वाले दर्जी का यह बयान उस वक्त आया है जब प्रदेश की भाजपा सरकार चुनावों के मुहाने पर है. ऐसे में पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल के गृह जिले से पार्टी टिकट के दावे (Naresh Kumar Darji On Himachal Election) अब सार्वजनिक सामने आने लगे हैं. नरेश कुमार दर्जी ने प्रेसवार्ता में टिकट के अपने दावे को सबसे मजबूत करार दिया है. उन्होंने कहा कि भाजपा यदि हमीरपुर विधानसभा क्षेत्र से उन्हें टिकट देती है तो वह पार्टी को जिले के पांचों विधानसभा क्षेत्रों में जीत दिलाने के लिए अहम भूमिका अदा करेंगे.

नरेश कुमार दर्जी

धूमल परिवार लड़ेगा चुनाव तो ही हटेंगे पीछे:हमीरपुर सीट जीतने के साथ अन्य चार सीट में वह पार्टी को हर संभव समर्थन दिलाने का प्रयास करेंगे. नरेश कुमार दर्जी ने कहा कि वह एक सूरत पर हमीरपुर विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने से पीछे हटेंगे यदि धूमल परिवार से कोई इस सीट से पार्टी टिकट पर चुनाव लड़ता है. उन्होंने कहा कि वह लंबे समय से पार्टी के लिए कार्य कर रहे हैं. 15 वर्ष तक वह पंचायत के प्रधान रहे हैं. जमीन से जुड़े होने के कारण वह जिला परिषद के उपाध्यक्ष भी बने.

मौका मिलने पर ये रहेगा विकास का विजन:जिला परिषद के ओहदे से जिलाभर में विकास कार्य किए हैं, ऐसे में विधानसभा चुनावों में उन्हें मौका मिलता है तो विकास कार्य में कोई कोर कसर नहीं छोड़ेगे. उन्होंने प्रेस वार्ता के दौरान विकास के अपने विजन को मीडिया के समक्ष रखा है. नरेश कुमार दर्जी ने कहा कि उन्हें मौका मिलेगा तो वह अस्पताल में बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं के साथ ही हर परिवार के सदस्य के लिए नौकरी का प्रावधान करेंगे.

ये भी पढ़ें:नालागढ़ में सीएम जयराम ने अपने ठाकुर को किया दूर, कांग्रेस से आए राणा को दिया प्रेम भरपूर

ABOUT THE AUTHOR

...view details