शिमलाः हमीरपुर बीजेपी विधायक के बेटे को युवा कांग्रेस का सदस्य बनाने के मामले को लेकर युवा कांग्रेस ने संज्ञान लिया है और कैसे उन्हें सदस्य बनाया गया है, इसकी जांच होगी. युवा कांग्रेस ने किसी भी तरह के फर्जीवाड़े से इंकार किया और इसे बदनाम करने के लिए बीजेपी शरारत बताया है.
हिमाचल युवा कांग्रेस प्रभारी मुशर्रफ अली ने बीजेपी पर ही बदनाम करने के आरोप लगाते हुए कहा कि बिना अनुमति के कोई सदस्य नहीं बन सकता है. सदस्य बनने के लिए फोटो, आईडी कार्ड और फोन नम्बर का होना जरूरी है .
हिमाचल युवा कांग्रेस प्रभारी मुशर्रफ अली फोन नम्बर पर ही ओपीटी आता हैं, जिसके बाद ही कोई सदस्य के लिए आवेदन कर सकता है. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि ये बीजेपी की साजिश भी हो सकती है, लेकिन युवा कांग्रेस इसकी जांच कर रही है. उन्होंने कहा कि किसने इसे सदस्य बनाया है और यदि कोई उम्मीदवार इसमें शामिल होगा तो उस पर भी कार्रवाई की जाएगी.
मुशर्रफ ने कहा कि सदस्य बनाने के लिए पूरी एहतियात बरती जा रही है और कोई भी फर्जी सदस्य नहीं बन सकता है. उन्होंने कहा कि वे सदस्य बने है तो उसका स्वागत है.
ये भी पढ़ें :3 साल का अनुबंध पूरा करने वाले टीचर्स को तोहफा, बिलासपुर में 64 अध्यापक हुए नियमित