हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

अटल टनल के शिलान्यास पट्टिका पर अनुराग ठाकुर का बयान, पट्टी तोड़ना किसी और दल की मानसिकता - अनुराग ठाकुर हमीरपुर दौरा

केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि अंधेरे में शिलान्यास पट्टिका तोड़ना और गायब करना यह किसी और राजनीतिक दल की मानसिकता है. यह मानसिकता भारतीय जनता पार्टी की नहीं है. उन्होंने कहा कि शिलान्यास पट्टिका कहीं गायब नहीं की गई है. पट्टिका वहीं पर है और उसे उचित स्थान पर लगाया जाएगा.

Anurag thakur on Atal Tunnel
Anurag thakur on Atal Tunnel

By

Published : Oct 22, 2020, 4:27 PM IST

हमीरपुरः केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने अटल टनल की शिलान्यास पट्टिका पर मचे घमासान को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि शिलान्यास पट्टिका कहीं गायब नहीं की गई है. पट्टिकी वहीं पर है और उसे उचित स्थान पर लगाया जाएगा. उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा कि पट्टिका गायब करना और तोड़ना यह किसी और राजनीतिक दल की मानसिकता है. अनुराग ठाकुर अपने हमीरपुर दौरे के दौरान नादौन के नवनिर्मित अस्पताल भवन के लोकार्पण के बाद मीडिया से रूबरू हो रहे थे.

केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि अंधेरे में शिलान्यास पट्टिका तोड़ना और गायब करना यह किसी और राजनीतिक दल की मानसिकता है. यह मानसिकता भारतीय जनता पार्टी की नहीं है. उन्होंने कहा कि यह सच्चाई है कि अटल टनल का निर्माण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा तत्कालीन मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल की मांग पर प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई ने सन 2000 में इसकी घोषणा की थी.

वीडियो.

अनुराग ठाकुर ने कहा कि साल 2010 में प्रदेश में भाजपा की सरकार थी, तब कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष सोनिया गांधी आईं और यहां पर हजारों लोगों की उपस्थिति में कार्यक्रम किया गया. अुनराग ठाकुर ने कहा कि उनका मान सम्मान भी उस दौरान हुआ. भाजपा पार्टी की संस्कृति में पट्टिका तोड़ना नहीं है. उन्होंने कहा कि पट्टिका सुरक्षित है और जहां पर इसका स्थान होगा, उचित तरीके से लगाई जाएगी.

इसके अलावा केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि डबल इंजन की सरकार देश और प्रदेश में विकास कार्य कर रही है. लॉकडाउन में शायद कांग्रेसी घरों से बाहर नहीं निकले हैं, जिस वजह से उन्हें विकास नजर नहीं आ रहा है. दरअसल, उनसे यह सवाल किया गया था कि कांग्रेस पार्टी के नेता आए दिन आरोप लगा रहे हैं कि डबल इंजन के सरकार प्रदेश में फेल हो चुकी है. इसके जवाब में उन्होंने कांग्रेस नेताओं पर तंज कसा है.

ये भी पढ़ें-NSUI के साथ मिलकर HPU में विक्रमादित्य सिंह ने किया प्रर्दशन, VC से की मुलाकात

ये भी पढ़ें-'25 अक्टूबर को होगी हिमाचल के तीसरे मोर्चे की घोषणा, शिमला से होगा आगाज'

ABOUT THE AUTHOR

...view details