हमीरपुरः केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने अटल टनल की शिलान्यास पट्टिका पर मचे घमासान को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि शिलान्यास पट्टिका कहीं गायब नहीं की गई है. पट्टिकी वहीं पर है और उसे उचित स्थान पर लगाया जाएगा. उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा कि पट्टिका गायब करना और तोड़ना यह किसी और राजनीतिक दल की मानसिकता है. अनुराग ठाकुर अपने हमीरपुर दौरे के दौरान नादौन के नवनिर्मित अस्पताल भवन के लोकार्पण के बाद मीडिया से रूबरू हो रहे थे.
केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि अंधेरे में शिलान्यास पट्टिका तोड़ना और गायब करना यह किसी और राजनीतिक दल की मानसिकता है. यह मानसिकता भारतीय जनता पार्टी की नहीं है. उन्होंने कहा कि यह सच्चाई है कि अटल टनल का निर्माण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा तत्कालीन मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल की मांग पर प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई ने सन 2000 में इसकी घोषणा की थी.
अनुराग ठाकुर ने कहा कि साल 2010 में प्रदेश में भाजपा की सरकार थी, तब कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष सोनिया गांधी आईं और यहां पर हजारों लोगों की उपस्थिति में कार्यक्रम किया गया. अुनराग ठाकुर ने कहा कि उनका मान सम्मान भी उस दौरान हुआ. भाजपा पार्टी की संस्कृति में पट्टिका तोड़ना नहीं है. उन्होंने कहा कि पट्टिका सुरक्षित है और जहां पर इसका स्थान होगा, उचित तरीके से लगाई जाएगी.