हमीरपुरः केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर और प्रदेश के स्वास्थ्य व परिवार कल्याण मंत्री डॉ. राजीव सैजल ने वीरवार को नादौन अस्पताल भवन के उद्घाटन किया. इस दौरान स्वास्थ्य मंत्री राजीव सैजल ने केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर की सरहाना की और अस्पताल भवन को भाजपा सरकार की देन बताया.
स्वास्थ्य मंत्री डॉ. राजीव सैजल ने कहा कि पूर्व भाजपा सरकार ने इस भवन का शिलान्यास किया था. उन्होंने कहा कि उस समय मुख्यमंत्री प्रोफेसर प्रेम कुमार धूमल थे. पिता ने इस भवन का शिलान्यास किया था और उनके पुत्र केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने आज नवनिर्मित भवन का उद्घाटन किया है. स्वास्थ्य मंत्री का कहना है कि वह केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर से पूरी तरह से सहमत हैं कि इस भवन का निर्माण एक आदर्श अस्पताल की तरह किया गया है. उन्होंने निर्माण कार्य के लिए विभाग की भी तारीफ की है.
आपको बता दें कि नवनिर्मित इस अस्पताल भवन के उद्घाटन के बाद विधानसभा क्षेत्र के दर्जनों पंचायतों के लोगों को लाभ मिलेगा. अत्याधुनिक इस भवन में एक आदर्श अस्पताल की हर सुविधा मौजूद है, जिसका यहां पर मरीजों को लाभ मिलेगा.