हमीरपुरःकोरोना महामारी के चलते प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष एवं विधायक सुजानपुर राजेंद्र राणा ने लोगों से सावधानी बरतने की अपील की है. देश, प्रदेश और जिला में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के मामलों के चलते राजेंद्र राणा ने लोगों से एहतियात बरतने की बात कही है, ताकि महामारी से सब का बचाव हो सके.
राजेंद्र राणा ने लोगों से की एहतियात बरतने अपील
इस दौरान राजेंद्र राणा ने लोगों से यह भी अपील की है कि अपनी सुरक्षा अपने हाथ में ही है. ऐसे में बीमारी से बचने के लिए खुद जिम्मेदार बने. विधायक का कहना है कि सरकार भी हर समय आपके पीछे नहीं रहेगी हर व्यक्ति को अपनी सुरक्षा खुद ही करनी होगी.