हमीरपुर:मेडिकल कॉलेज हमीरपुर में अब जानवरों को नुकसान पहुंचाए बिना फार्माकोलॉजी (pharmacology) की पढ़ाई मेडिकल स्टूडेंट कर पाएंगे. मेडिकल कॉलेज हमीरपुर के फार्माकोलॉजी विभाग में कंप्यूटर असिस्टेड लर्निंग सीएएल लेबोरेटरी स्थापित की गई है. विधायक नरेन्द्र ठाकुर ने डॉ .राधाकृष्णन मेडिकल कॉलेज हमीरपुर के फार्माकोलॉजी विभाग में कंप्यूटर असिस्टेड लर्निंग ( सीएएल) लेबोरेटरी का बुधवार को उदघाटन किया. मेडिकल कॉलेज के छात्र अब जानवरों को बिना नुकसान पहुंचाए कंप्यूटर की सहायता से प्रयोगशाला में फार्माकोलॉजी आधारित ज्ञान अर्जित कर सकेंगे.
जानवरों की आवश्यकता नहीं होगी:मेडिकल कौंसिल ऑफ़ इंडिया के नियमों के अनुसार कंप्यूटर असिस्टेड लर्निंग ( सीएएल) लेबोरेटरी एमबीबीएस छात्रों के पाठयक्रम का अभिन्न अंग है. पूर्व में मेडिकल कॉलेज में एबीबीएस छात्रों को फार्माकोलॉजी विषय को पढ़ाने के लिए विभिन्न प्रकार के जानवरों की आवश्यकता पड़ती थी ,जिसके लिए कॉलेजों में एनिमल हाउस का भी प्रावधान करना पड़ता था, ताकि विभिन्न प्रकार की दवाईयों के ड्रग रिस्पांस को सर्वप्रथम इन जानवरों पर प्रयोग किया जा सके.