बड़सर/हमीरपुर:मां भारती की सेवा में शहीद हुए हमीरपुर जिले के बड़सर विधानसभा क्षेत्र के सुरेंद्र ढटवालिया का अंतिम संस्कार शुक्रवार को राजकीय सम्मान के साथ किया (Martyr Surendra Dhatwalia of Hamirpur) गया. नम आंखों से सैकड़ों लोगों ने वीर शहीद को अंतिम विदाई दी. इस दौरान नौसेना के अधिकारी और प्रशासनिक और जिला पुलिस के अधिकारी मौजूद रहे.
स्थानीय विधायक इंद्रदत्त लखनपाल ने उन्हें इस दौरान श्रद्धांजलि अर्पित (Martyr Surendra Dhatwalia cremated) की. जिला प्रशासन की तरफ से एडीएम हमीरपुर जितेंद्र सांजटा और एसपी हमीरपुर विजय सकलानी, एसडीएम बड़सर शशि पाल शर्मा मौजूद रहे. गौरतलब है कि मंगलवार को युद्धपोत आईएनएस में हुए विस्फोट में 3 जवानों की दु:खद मौत हो गई (Explosion on ins ranvir) थी. जिसमें हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिले के उपमंडल बड़सर की ग्राम पंचायत सठवीं के सपूत सुरेंद्र ढटवालिया भी इस हादसे में शहीद हो गए हैं. यह हादसा मुंबई डॉकयार्ड पर पेश आया था.
जानकारी के अनुसार भारतीय नौसेना मे एमसीपीओ रैंक के अधिकारी सुरेंद्र ढटवालिया युद्धपोत हादसे में शहीद हो गए थे. उनके पार्थिव देह के पैतृक गांव में पहुंचते ही हर किसी की आंख नम हो गई. स्थानीय लोगों और परिजनों ने नम आंखों के साथ वीर शहीद को अंतिम विदाई दी.