हमीरपुर: जिला के उपमंडल भोरंज के कडोहता निवासी शहीद अंकुश ठाकुर का पार्थिव शरीर गुरुवार सुबह 11 बजे तक उनके पैतृक गांव पहुंचना था, लेकिन मौसम खराब होने की वजह से विमान की उड़ान न होने पर उनका पार्थिव शरीर पैतृक गांव पहुंचने में लगातार देरी हो रही है. अब मौसम खराब बना रहने की वजह से उनका पार्थिव शरीर शुक्रवार तक गांव पहुंचने की उम्मीद जताई जा रही है.
बता दें कि कडोहता निवासी शहीद अंकुश ठाकुर 2018 में पंजाब रेजिमेंट का हिस्सा बने थे. अंकुश ठाकुर गलवान घाटी में 16 जून को भारत-चीन LAC विवाद के चलते शहीद हुए थे. अंकुश ठाकुर के पिता और दादा भी भारतीय सेना में सेवाएं दे चुके हैं. बेटे की शहादत की खबर सुनते ही गांव और परिवार में शोक की लहर दौड़ गई है और अपने बेटे के पार्थिव शरीर का शरीर का इंतजार कर रहे हैं.