हमीरपुर : देश में फैल रहे कोरोना वायरस से महामारी के हालात बने हुए हैं. इस वायरस के वजह से हजारों लोग परेशान हो रहे हैं. इस दौरान लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. प्रवासी मजदूरों को भी आर्थिक तंगी से जूझना पड़ रहा है.
ऐसे में जरूरतमंद लोगों की मदद करने के लिए समाजसेवी भोजन और स्वास्थ्य की व्यवस्था कर रहे हैं. कई समाजसेवी मुख्यमंत्री राहत कोष में भी रुपये भी जमा करवा रहे हैं. इसी क्रम में भोरंज उपमंडल के ग्राम पंचायत कडोहता के उपरले मनोह के महिला मंडल के द्वारा मुख्यमंत्री कोविड-19 फंड में 15 हजार रुपये का चेक एसडीएम भोरंज डॉ. अमित कुमार को सौंपा हैं.
इस मौके पर भोरंज विधायक कमलेश कुमारी भी उपस्थित रही. महिला मंडल की प्रधान मायादेवी शर्मा ने कहा कि पूरे देश में कोरोना वायरस की वजह से लॉकडाउन हो गया हैं. लॉकडाउन होने से लोग अपने घरों को छोड़कर सैकड़ों किमी दूर फंसे हुए हैं.