हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

हॉर्टिकल्चर कॉलेज हमीरपुर में भरे जाएंगे लेक्चरर के पद, इस दिन होंगे साक्षात्कार

हमीरपुर के उद्यानिकी एवं वानिकी महाविद्यालय में स्नातक और स्नातकोत्तर कक्षाओं के दो विषय पुस्तकालय विज्ञान और पशुधन उत्पादन एवं प्रबंधन में लेक्चरर का एक-एक पद पीरियड के आधार पर भरें जाएंगे.

horticulture and forestry college
उद्यानिकी एवं वानिकी महाविद्यालय

By

Published : Sep 11, 2020, 3:26 PM IST

हमीरपुर: जिला मुख्यालय के गांव नेरी में स्थित उद्यानिकी एवं वानिकी (हॉर्टिकल्चर एंड फॉरेस्ट्री) महाविद्यालय में स्नातक और स्नातकोत्तर कक्षाओं के दो विषय पुस्तकालय विज्ञान और पशुधन उत्पादन एवं प्रबंधन में लेक्चरर का एक-एक पद पीरियड आधार पर भरा जाएगा. इन दोनों पदों के लिए 14 सितंबर को सुबह 11 बजे सीधे साक्षात्कार होंगे.

महाविद्यालय के डीन की ओर से प्राप्त जानकारी के अनुसार पुस्तकालय विज्ञान के पद के लिए आवेदक पुस्तकालय विज्ञान में कम से कम स्नातकोत्तर होना चाहिए. साथ ही पीएचडी डिग्रीधारक को भी प्राथमिकता दी जाएगी. इसी प्रकार पशुधन उत्पादन एवं प्रबंधन के पद के लिए आवेदक कम से कम एमवीएससी या एमएससी डिग्रीधारक होना चाहिए, इसमें भी पीएचडी डिग्रीधारक को प्राथमिकता दी जाएगी.

बता दें कि आवेदक नेट या सेट पास होना चाहिए. पीएचडी डिग्रीधारक को नेट-सेट में छूट दी जा सकती है. चयनित उम्मीदवार को प्रति घंटा 1000 रुपये और प्रतिदिन अधिकतम 3000 रुपये मानदेय दिया जाएगा. वहीं, उम्मीदवार अधिक जानकारी के लिए महाविद्यालय के कार्यालय में संपर्क कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें:हिमाचल युवा कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी पहुंचे पार्टी दफ्तर, कार्यकर्ताओं के दिए ये निर्देश

ABOUT THE AUTHOR

...view details