भोरंज/हमीरपुरः उपमंडल भोरंज में बारिश के चलते रिहायशी घरों के पास हुए भूस्खलन से झरलोग व धमरोल पंचायत में खतरा पैदा हो गया है. पंचायत प्रतिनिधियों ने नुकसान का जायजा लेकर प्रशासन से घरों के साथ डंगे लगाने के लिए आर्थिक मदद देने की मांग की है.
झरलोग पंचायत प्रधान नरेश ठाकुर ने बताया कि संतोष कुमार पुत्र गज्जन सिंह गांव लदरौर खुर्द (कौहली दी हट्टी) के पास भूस्खलन होने से दो मंजिला लेटर नुमा दस कमरों वाले रिहायशी मकान को खतरा पैदा हो गया है. घर के आंगन का सारा हिस्सा भूस्खलन की वजह से ढह गया है. इससे मकान को खतरा पैदा हो गया है और परिवार के सदस्य भी डरे हुए हैं. उन्होंने लोक निर्माण विभाग से मांग की है कि सड़क के साथ डंगा लगाकर घर को सुरक्षित किया जाए.