हमीरपुर: जिला हमीरपुर के टाउन हाल परिसर में मंगलवार को राज्य स्तरीय कारगिल दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें बतौर मुख्यातिथि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने शिरकत की. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का टाउन हाल परिसर में पहुंचने पर जोरदार स्वागत किया गया. मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर 55 करोड के उद्घाटन और शिलान्यास भी किए. जिसमें डिडवीं टिक्कर में बनने वाले इंडोर स्टेडियम, जल शक्ति विभाग की चौकी छबोट की उठाऊ पेयजल योजना का शिलान्यास के साथ डुग्घा पंजाहली पेयजल योजना शिलान्यास के साथ मांडल कैरियर सेंटर हमीरपुर का उद्घाटन भी किया.
मुख्यमंत्री ने हमीरपुर में शहीद कैप्टन मृदुल शर्मा की (Kargil Vijay Diwas 2022) प्रतिमा के समीप शहीद पार्क के निर्माण के लिए 70 लाख रुपये प्रदान करने की भी घोषणा की. उन्होंने इस अवसर पर डिडवीं टिक्कर में जल शक्ति उप-मण्डल खोलने की भी घोषणा की. उन्होंने भारतीय सेना में युवाओं की भर्ती के लिए केन्द्र सरकार द्वारा आरम्भ की गई अग्निवीर योजना की सराहना करते हुए कहा कि राज्य सरकार सेना से सेवानिवृत्त होने वाले सभी अग्निवीरों को सरकारी क्षेत्र में रोजगार के अवसर भी उपलब्ध कराएगी.
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि शहीद कैप्टन मृदुल शर्मा स्मारक के साथ में शहीदी पार्क का निर्माण किया जाएगा. जिसके लिए 70 लाख रुपये खर्च किए जाएंगे. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने घोषणा करते हुए कहा कि शहीदी पार्क का निर्माण सरकार के द्वारा हमीरपुर में करवाया जाएगा और भव्य शहीदी पार्क बनाया जाएगा. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि पूरे देश में पीएम मोदी ने सेना को मजबूत करने के लिए अहम कदम उठाए हैं और सैनिकों को उन्नत किस्म के हथियार प्रदान किए गए हैं. उन्होंने कहा कि देश की सैन्य शक्ति और मजबूत कैसे हो उसके लिए कदम उठाए गए हैं. उन्होंने कहा कि अग्निवीरों की स्कीम से भी युवाओं को लाभ मिल रहा है.
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर (CM Jairam Thakur) ने कहा कि आज का दिन बहुत ही महत्वपूर्ण और वीर सपूतों के लिए आज के दिन सभी याद कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि वीर सपूतों ने जीवन का बलिदान देकर 22 साल पहले कारगिल में शहादत का जाम पिया था. उन्होंने कहा कि शहीदों को श्रद्धांजलि देते हुए उनके परिवारों के प्रति भी सांत्वना प्रदान करते है. उन्होंने कहा कि शहीदों की शहादत कभी भुलाई नहीं जा सकेगी.
ये भी पढ़ें-Kargil Vijay Diwas: 23वें कारगिल दिवस पर मंडी में शहीदों को नमन