हमीरपुर:पीएम मोदी की बिलासपुर रैली से ठीक पहले हमीरपुर रूट से होते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा बिलासपुर पहुंचे. दिल्ली से बिलासपुर वापसी का यह रूट उन्होंने पहली दफा ही पकड़ा. चुनावी बेला में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा पार्टी की जिला स्तरीय बैठक में शामिल होने (JP Nadda in Hamirpur) हमीरपुर पहुंचे. दिल्ली से ऊना और हमीरपुर होते हुए शाम को बिलासपुर में पहुंचे. पार्टी कार्यकर्ताओं ने हमीरपुर हेलीपैड पर उनका जोरदार स्वागत किया.
बैठक में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप और राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सौदान सिंह, केंद्र मंत्री अनुराग ठाकुर, मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, प्रदेश प्रभारी अविनाश राय खन्ना और जिलाध्यक्ष बलदेव शर्मा भी मौजूद रहे. बताया जा रहा है कि (JP Nadda held a meeting with BJP workers in Hamirpur) इस बैठक में 5 अक्टूबर को बिलासपुर में होने वाली आगामी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली के संबंध में व्यापक चर्चा हुई. रैली के साथ ही आगामी विस चुनावों के लिए कार्यकर्ताओं को मिशन रिपीट का मंत्र दिया गया है.
पार्टी के राज्य चुनाव प्रभारी सौदान सिंह ने कहा कि यह बड़े सम्मान की बात है कि प्रधानमंत्री की रैली को लेकर भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा और केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर यहां बैठक लेने आए हैं. नेताओं के दौरे से पार्टी के कार्यकर्ताओं में उत्साह देखने लायक है. जगत प्रकाश नड्डा ने कार्यकर्ताओं को पीएम मोदी की रैली को सफल बनाने के टिप्स भी दिए. वहीं, सुरेश कश्यप ने जिला हमीरपुर के सभी मंडल अध्यक्षों से जमीनी हालात का जायजा लिया.
भाई के बीमार होने के चलते बैठक में शामिल नहीं हुए धूमल: जेपी नड्डा के दौरे के दौरान हमीरपुर में जिला स्तरीय भाजपा बैठक में पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल अपेक्षित थे, लेकिन उनके भाई की तबीयत अचानक खराब हो गई, जिस वजह से वह एक्स सीएम धूमल को देर रात ही जालंधर के लिए निकलना पड़ा. धूमल के बैठक में शामिल न होने पर चर्चाओं को दौर शुरू हो गया था और कार्यकर्ताओं में सुगबुगाहट देखने को मिल रही थी, हालांकि देर शाम तक स्पष्ट हो गया कि धूमल पारिवारिक वजहों से बैठक में नहीं आ पाए हैं.
खादी ग्रामोद्योग भारत में कर रहा 1.15 लाख करोड़ का कारोबार: भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने गांधी जयंती के अवसर पर गांधी चौक स्थित खादी की दुकान से खरीदारी की. इस मौके पर उनके साथ मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, केंद्र मंत्री अनुराग ठाकुर, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सौदान सिंह और प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप भी मौजूद थे. खादी का कुर्ता पायजामा बनाने और उसका प्रचार-प्रसार करने के लिए सभी नेताओं (Nadda bought Khadi kurta for PM Modi) ने इस दुकान से 5 मीटर कपड़ा खरीदा.
जेपी नड्डा ने भाजपा कार्यकर्ताओं और जनता से स्वदेशी को बढ़ावा देने के लिए खादी उत्पाद खरीदने की अपील की. नड्डा ने कहा कि खादी ग्रामोद्योग भारत में 1.15 लाख करोड़ का बड़ा कारोबार कर रहा है. जिसने देश में इस उद्योग को बढ़ावा दिया है. यह प्रधानमंत्री के व्यापक प्रयासों के कारण ही संभव है. जिन्होंने आम जनता को इसका उपयोग करने के लिए प्रेरित किया और मैं जनता का आभारी हूं कि उन्होंने खादी के प्रति झुकाव दिखाया है. इस उद्योग ने लाखों लोगों को रोजगार दिया है और देश की अर्थव्यवस्था को बढ़ावा दिया है. हम मेक इन इंडिया और आत्मनिर्भर भारत पर ध्यान केंद्रित करते हैं. यह उसी के प्रमुख उदाहरणों में से एक है.
ये भी पढ़ें:बिलासपुर पहुंचे जेपी नड्डा, सीएम जयराम और केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर के साथ किया एम्स का विजिट