हमीरपुर:बीएड को जेबीटी पदों के लिए योग्य करार देने पर जेबीटी प्रशिक्षु भड़क उठे हैं. इस सिलसिले में हमीरपुर गांधी चौक (Jbt trainee protest Hamirpur gandhi chowk) पर जेबीटी प्रशिक्षु जमकर गरजे. यहां पर जेबीटी जिंदाबाद के नारे लगाए गए वहीं, अपने हकों के लिए आवाज बुलंद की गयी.
जेबीटी प्रशिक्षुओं ने सरकार के इस फैसले को सरासर गलत करार दिया है. गुस्साए जेबीटी प्रशिक्षुओं (JBT trainees angry with government ) का कहना है कि बीएड को जेबीटी का लाभ नहीं मिलना चाहिए. यदि ऐसा होता है तो जेबीटी को समय पर इनके प्रशिक्षण का लाभ नहीं मिल पाएगा. प्रशिक्षुओं ने प्रदेश के मुख्यमंत्री से मांग की है कि इस फैसले पर दोबारा विचार करें और जेबीटी के हकों का हनन न होने दें.
जेबीटी यूनियन हमीरपुर (JBT Union Hamirpur) के अध्यक्ष अश्विन सोनी ने कहा कि उत्तराखंड सहित अन्य राज्यों में भी जेबीटी के लिए पदों का प्रावधान है और इसमें बीएड को शामिल नहीं किया गया है. जेबीटी कर चुके अभ्यर्थी रमन पटेल का कहना है कि हिमाचल पहला ऐसा राज्य है जहां पर बीएड के हक में फैसला दिया गया है. हालांकि दिल्ली, हरियाणा और राजस्थान में जेबीटी के पदों पर बीएड का कोई हस्तक्षेप नहीं है.