हमीरपुर: जिले में अब पुलिस थानों में फोन नंबर पर संपर्क करने के लिए लोगों को परेशानी पेश नहीं आएगी. जिला पुलिस अब संपर्क व्यवस्था को पूरी तरह से व्यवस्थित करेगी. इसके लिए हाल ही में पुलिस अधीक्षक हमीरपुर का जिम्मा संभालने वाली आईपीएस अधिकारी आकृति शर्मा (IPS officer Aakriti Sharma) ने अधिकारियों को निर्देश भी जारी कर दिए हैं.
आकृति शर्मा ने अपना मोबाइल नंबर भी आम लोगों के लिए सार्वजनिक किया है. साथ ही उन्होंने लोगों से अपील की है कि यदि कोई शिकायत या समस्याएं उन्हें पेश आती हैं तो वह सीधे तौर पर 94180 11003 मोबाइल नंबर पर संपर्क कर सकते हैं.
आईपीएस अधिकारी आकृति शर्मा का कहना है कि महिलाओं से जुड़ी समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर सुना जाएगा. साथ ही उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में जाकर सभी थानों की टीमें लोगों को जागरूक करेंगी और जो सरकारी नंबर पुलिस अधिकारियों को दिए गए हैं, उन नंबर पर फोन करके लोग अपनी समस्याएं बता सकते हैं. उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में इस व्यवस्था को और भी बेहतर किया जाएगा.