हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

पुलिस थानों में संपर्क नंबरों को अपडेट कर किया जाएगा सार्वजनिक: SP हमीरपुर - पुलिस थानों में संपर्क नंबर

हमीरपुर जिले में लोगों को कभी कोई परेशानी पेश न आए या फिर किसी तरह की कोई समस्या आने पर फौरन पुलिस से मदद मिल सके इसके लिए आईपीएस अधिकारी आकृति शर्मा ने अपना मोबाइल नंबर जारी किया है. इसके साथ ही आकृति शर्मा ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि जनता की मदद के लिए हर पल तैयार रहें.

IPS officer Aakriti Sharma released mobile number
हमीरपुर पुलिस.

By

Published : Aug 20, 2021, 7:52 PM IST

हमीरपुर: जिले में अब पुलिस थानों में फोन नंबर पर संपर्क करने के लिए लोगों को परेशानी पेश नहीं आएगी. जिला पुलिस अब संपर्क व्यवस्था को पूरी तरह से व्यवस्थित करेगी. इसके लिए हाल ही में पुलिस अधीक्षक हमीरपुर का जिम्मा संभालने वाली आईपीएस अधिकारी आकृति शर्मा (IPS officer Aakriti Sharma) ने अधिकारियों को निर्देश भी जारी कर दिए हैं.

आकृति शर्मा ने अपना मोबाइल नंबर भी आम लोगों के लिए सार्वजनिक किया है. साथ ही उन्होंने लोगों से अपील की है कि यदि कोई शिकायत या समस्याएं उन्हें पेश आती हैं तो वह सीधे तौर पर 94180 11003 मोबाइल नंबर पर संपर्क कर सकते हैं.

आईपीएस अधिकारी आकृति शर्मा का कहना है कि महिलाओं से जुड़ी समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर सुना जाएगा. साथ ही उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में जाकर सभी थानों की टीमें लोगों को जागरूक करेंगी और जो सरकारी नंबर पुलिस अधिकारियों को दिए गए हैं, उन नंबर पर फोन करके लोग अपनी समस्याएं बता सकते हैं. उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में इस व्यवस्था को और भी बेहतर किया जाएगा.

उन्होंने कहा कि जिला के सभी थाना और चौकियों के नंबर को अपडेट करने के बाद इसे मीडिया से भी साझा किया जाएगा ताकि लोग इस पर संपर्क कर सकें. उन्होंने कहा कि वह व्यक्तिगत तौर पर भी ग्रामीण क्षेत्र में जाकर महिलाओं से मिलेंगी और उन्हें जागरूक करने का भी पूरा प्रयास करेंगी.

ये भी पढ़ें:जन आशीर्वाद यात्रा से उड़ी कइयों की नींद, कहा: देवभूमि की जनता का प्यार साथ लेकर जा रहा हूं

ये भी पढ़ें:कोरोना संक्रमण के चलते सरकार का फैसला, अब 28 अगस्त तक छात्रों के लिए बंद रहेंगे स्कूल

ABOUT THE AUTHOR

...view details