हमीरपुर:हिमाचल प्रदेश तकनीकी विश्वविद्यालय हमीरपुर बी फार्मेसी (डायरेक्ट एंट्री) सहित अन्य विषयों की खाली सीटों को भरने के लिए स्पॉट काउंसलिंग करेगा. तकनीकी विवि से संबंधित शिक्षण संस्थानों में पांच अक्तूबर को बी फार्मेसी (डायरेक्ट एंट्री), बी फार्मेसी (आयुर्वेद), बीबीए, बीसीए, बीएससी (एचएमसीटी/बीएचएमसीटी) और एमटेक (सीएसई एंड एमई) में रिक्त सीटों के लिए स्पॉट काउंसलिंग आयोजित की जाएगी.
अधिष्ठाता शैक्षणिक प्रो राजेंद्र गुलेरिया ने कहा कि तीसरे चरण की काउंसलिंग के बाद भी कई शिक्षण संस्थानों में सीटें खाली रह गई है, जिन्हें भरने के लिए स्पॉट काउंसलिंग करवाई जाएगा. स्पॉट काउंसलिंग के लिए पात्र विद्यार्थियों को संबंधित शिक्षण संस्थान में जाना होगा. वहां भी मेरिट के लिए आधार पर ही सीटें आवंटित की जाएगी.
अधिष्ठाता शैक्षणिक ने कहा कि खाली सीटों की ब्यौरा तकनीकी विवि की वेबसाइट पर उपलब्ध है. उन्होंने कहा कि जो अभ्यर्थी पहले ऑनलाइन काउंसलिंग के किसी भी दौर में भाग ले चुके थे और चयनित या चयनित नहीं थे या किसी भी कारण से शामिल नहीं हुए थे.