हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

HPSSC ने जारी किया 10 विभागों की परीक्षाओं का शेड्यूल, जानें कब किस पोस्ट कोड का होगा एग्जाम - शिमला परीक्षा केंद्र

हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग हमीरपुर ने 10 पोस्टकोड के लिखित परीक्षाओं का शेड्यूल जारी कर दिया है.

कॉन्सेप्ट इमेज.

By

Published : Jun 23, 2019, 7:00 AM IST

हमीरपुर: हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग हमीरपुर ने 10 पोस्टकोड के लिखित परीक्षाओं का शेड्यूल जारी कर दिया है. इन पोस्टकोड में पुलिस सब इंस्पेक्टर की लिखित परीक्षा भी शामिल है.

बता दें कि परीक्षा की तारीख से पंद्रह दिन पहले एडमिट कार्ड को वेबसाइट से डाउनलोड करने की सुविधा उपलब्ध होगी. कुछ पदों के लिए प्रदेश के जिला और उपमंडल स्तर पर परीक्षा केंद्र स्थापित किए गए हैं. इसके अलावा कुछ श्रेणियां जिनके लिए कम आवेदन आए हैं, उनकी परीक्षाएं हमीरपुर समेत अन्य केंद्रों पर आयोजित की जाएगी.

पोस्ट कोड 729 सब इंस्पेक्टर पुलिस की परीक्षा 21 जुलाई को प्रदेश के सभी जिलों में सुबह के समय, जबकि पोस्ट कोड 682 इंस्पेक्टर लीगल मेट्रोलॉजी की शाम के सत्र में हमीरपुर और शिमला जिला में स्थापित परीक्षा केंद्रों पर होगी. वहीं, पोस्ट कोड 652 और 576 चालक भर्ती की परीक्षा 23 जुलाई को सुबह और शाम के सत्र में हमीरपुर में आयोजित की जाएगी. इसके अलावा पोस्ट कोड 677 असिस्टेंट माइनिंग इंस्पेक्टर की परीक्षा 24 को सुबह, पोस्ट कोड 681 मोटर व्हीकल इंस्पेक्टर की शाम के समय हमीरपुर में आयोजित होगी. पोस्ट कोड 735 लेबोरेटरी असिस्टेंट की 25 जुलाई को सुबह और पोस्ट कोड 736 लैब तकनीशियन की शाम के सत्र में होगी.

कर्मचारी चयन आयोग के सचिव डॉ. जितेंद्र कंवर ने बताया कि दस विभिन्न पोस्ट कोड के तहत भरे जाने वाले पदों के लिए छंटनी परीक्षाओं का शेड्यूल जारी कर दिया गया है. उन्होंने बताया कि पोस्ट कोड 730 भाषा अध्यापक की परीक्षा 28 जुलाई को सुबह ओर पोस्ट कोड 743 जूनियर इन्वायरमेंट इंजीनियर की परीक्षा शाम के सत्र में आयोजित होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details