हमीरपुर: हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग हमीरपुर ने जेई और अधीक्षक के पदों को भरने के लिए हुई भर्ती परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है. लिखित और मूल्यांकन परीक्षा की मेरिट के आधार पर सूबे के 48 उम्मीदवारों को इन दो विभागों में नौकरी मिली है.
ये भी पढ़े: कोटखाई में धू-धू कर जला 18 कमरों का मकान, लाखों का नुकसान
आयोग के सचिव डॉ. जितेंद्र कंवर ने बताया कि कृषि विभाग में जेई के 40 पदों को भरने के लिए आयोग ने पोस्ट कोड 662 के तहत जून 2018 में आवेदन मांगे थे. इसके बाद 25 नवंबर 2018 को लिखित परीक्षा और 23 व 24 अप्रैल 2019 को मूल्यांकन परीक्षा का आयोजन किया गया.
हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग दूसरी ओर प्रदेश बिजली बोर्ड में अधीक्षक (डिविजनल अकाउंटस) के आठ पदों के लिए आयोग ने 10 फरवरी 2019 को लिखित और 29 अप्रैल को मूल्यांकन परीक्षा का आयोजन किया था. दोनों परीक्षाओं की मेरिट के आधार पर सफल उम्मीदवारों की सूची जारी हुई है.
बिजली बोर्ड में अधीक्षक (डिविजनल अकाउंटस) के पदों के लिए रोल नंबर 687000024 शमशेर चंद, 687001607 अभिषेक, अशीष कुमार 687001790, बलदेव राज 687002592, रविंद्र कुमार 687002752 , रुपेश ठाकुर 687003650, दिनेश कुमार 687003824 और रोलनंबर 687004207 मनोज कुमार वर्मा का चयन हुआ है.
कृषि विभाग में जेई के लिए सफल उम्मीदवारों की सूची
662000065, 662000189, 662000253, 662000364, 662000689, 662000692, 662000708, 662000754, 662000910, 662000920, 662000989, 662001013, 662001194, 662001330, 662001507, 662002009, 662002036, 662002341, 662002369, 662002432, 662002630, 662002948, 662003027, 662003429, 662003639, 662003871, 662003894, 662003964, 662004030, 662004035, 662004068, 662004108, 662004254, 662004306, 662004348, 662004351, 662004720, 662005120, 662005122, 662005329