हमीरपुर:हिमाचल प्रदेश में सवर्ण आयोग (Upper caste commission) के गठन की मांग को लेकर धर्मशाला जा रहे सवर्ण समाज से जुड़े संगठन के लोगों की गाड़ियों को जिला हमीरपुर के पक्का भरो में रोक लिया गया. सवर्ण आयोग से जुड़े संगठनों ने अपनी मांगों को लेकर तपोवन विधानसभा (winter session of assembly) के बाहर धरना- प्रदर्शन करने का ऐलान किया है. आज यानी शुक्रवार से 13वीं विधानसभा का अंतिम शीतकालीन सत्र धर्मशाला (himachal assembly winter session) में शुरू हो रहा है.
मिली जानकारी के अनुसार गाड़ियों का बड़ा काफिला एनएच मार्ग (hamirpur traffic jam) से गुजरने के कारण यातायात प्रभावित हो सकता था. ऐसे में पुलिस ने पक्का भरो से ही इन्हें डाइवर्ट करने का फैसला लिया. इसके लिए पक्का भरो के पास पुलिस दल को तैनात किया गया है, लेकिन सवर्ण समाज के लोग सुजानपुर रूट से जाने को तैयार नहीं था. इसी बीच एनएच मार्ग पूरी तरह से जाम हो गया तथा सैकड़ों वाहन जाम में फंस गए. सुबह करीब 3:30 बजे लगा जाम 5:30 बजे के बाद जाकर खुला है. इस दौरान कई एचआरटीसी की बसें और सुबह सप्लाई के लिए निकलने वाले वाहन भी जाम में फंसे रहे.