हमीरपुरः भारत पूरे विश्व में लोकतांत्रिक मूल्यों की रक्षा करने के लिए अपनी अलग पहचान रखता है. हमारे देश के लोकतंत्र को विश्व में सर्वोच्च स्थान हासिल था, लेकिन बीजेपी सरकार ने लोकतंत्र की साख को गिरा कर इसकी हत्या करने की कोशिश की है. यह आरोप प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता दीपक शर्मा ने जारी प्रैस नोट में बीजेपी पर लगाए.
इस दौरान कांग्रेस प्रवक्ता दीपक शर्मा ने कहा कि बीजेपी ने दलबदल कानून के प्रावधानों से बचने के लिए जो तरीका अपनाया उससे लोकतांत्रिक व्यवस्था को ठेस पहुंची और लोकतांत्रिक मूल्यों का ह्रास हुआ है. बीजेपी की सोच देश को धीरे-धीरे तानाशाही की ओर धकेलने जा रही है.
विभिन्न राज्यों की तोड़ी जा रही है सरकारे
उन्होंने कहा कि जिस तरह से विभिन्न राज्यों में सरकारें तोड़ी जा रही हैं. अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता को कुचलने का कार्य किया जा रहा है. लोकतंत्र के चारों स्तम्भों, कार्यपालिका-न्यायपालिका-विधानपालिका और मीडिया को ध्वस्त करने के नए-नए षड्यंत्र रचने का आरोप लगाया है.