हमीरपुरः कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर ने गुरूवार को हमीरपुर के भोरंज विधानसभा क्षेत्र में शहीद अंकुर ठाकुर के घर में पहुंचकर परिजनों को सांत्वना दी. इस दौरान कुलदीप सिंह राठौर ने कहा कि चीन हमेशा पीठ पीछे से वार करता है. 1962 में भी उसने ऐसा ही किया था.
कुलदीप राठौर ने कहा कि अब देश मजबूत हो चुका है. कोरोना वायरस महामारी के चलते विश्व में चीन की छवि एक खलनायक के रूप में उभरी है. चीन के राष्ट्रपति की अपने देश में स्थिति कमजोर हो रही है. चीन में उनके नेतृत्व को चुनौती मिल रही है. ऐसे में वह ओछी हरकतों पर उतर आए हैं.
उन्होंने कहा कि प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने यह फैसला लिया है कि एक कमेटी का गठन किया जाएगा और शहीद के नाम पर एक स्मारक का निर्माण किया जाएगा. उन्होंने कहा कि यह गर्व का विषय है कि शहीद अंकुश परिवार की चौथी पीढ़ी के तौर पर सेना में सेवाएं दे रहा था. उन्होंने सरकार से भी आग्रह किया है कि आज परिवार के साथ खड़े होने की जरूरत है. सरकार को इस समय में शहीद के परिवार की मदद करे. उन्होंने कहा कि इस बारे में वह मुख्यमंत्री को पत्र भी लिखेंगे.