हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

हमीरपुर में आंधी ने मचाई तबाही, कई इलाकों में बिजली सप्लाई ठप, यातायात बाधित - बिजली सप्लाई ठप

सोमवार देर रात को जिला हमीरपुर में आंधी और बारिश ने जमकर तबाही मचाई है. कई इलाकों में बिजली सप्लाई ठप है. इसका असर ट्रैफिक पर भी पड़ा है. सबसे ज्यादा नुकसान सुजानपुर उपमंडल में हुआ है.

आंधी-बारिश से तबाही

By

Published : Jul 2, 2019, 12:51 PM IST

हमीरपुर: जिला हमीरपुर में सोमवार रात बारिश राहत के साथ ही आफत बनकर बरसी है. जिला के कई इलाकों में तूफान और बारिश ने भारी तबाही मचाई है. तूफान से सबसे ज्यादा नुकसान सुजानपुर उपमंडल में हुआ है. यहां तेज बारिश के साथ आंधी से लाखों का नुकसान हुआ है.

ये भी पढ़े: लापरवाही से गई 46 लोगों की जान! बंजार बस हादसे की जांच रिपोर्ट में सामने आए चौंकाने वाले तथ्य

आंधी के कारण करीब दो दर्जन पेड़ गिर गए. इस दौरान करीब दो दर्जन गाड़ियों को भी नुकसान हुआ है. सुजानपुर टिहरा मुख्य सड़क पर एक बड़ा पेड़ गिर जाने से यह सड़क बंद हो गई. वहीं, सुजानपुर-पालमपुर मार्ग पर विश्राम गृह के पास वृक्ष गिर जाने से यातायात बाधित होने की खबर है.

आंधी-बारिश से तबाही

सुजानपुर प्रशासन, विभागीय मशीनरी, विभागीय अधिकारी मौके पर राहत एवं बचाव कार्य में जुटे हुए हैं. उधर पूरे शहर में बिजली सप्लाई ठप हो गई है. एसडीएम निवास के पास भी पेड़ गिरा है. सुजानपुर उपमंडल अधिकारी शिवदेव सिंह ने बताया कि आंधी से काफी नुकसान हुआ है. विभागीय कर्मी मौके पर हैं, रास्तों को खुलवाने का काम जारी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details