हमीरपुर: संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) की परीक्षा में जिला हमीरपुर के गलोड़ के रहने वाले अभिषेक धीमान ने परचम लहराया है. अभिषेक धीमान (27वर्ष) ने यूपीएससी-2020 की परीक्षा में 374वां स्थान प्राप्त किया है. रैंकिंग के आधार पर अभिषेक का चयन आईपीएस के लिए हुआ है. अभिषेक वर्तमान में बतौर एचएएस अधिकारी शिमला में ट्रेनिंग कर रहे हैं. जिला की ग्राम पंचायत नारा के रहने वाले अभिषेक धीमान की उपलब्धि से क्षेत्र में खुशी की लहर है.
तमिलनाडु से मैकेनिकल इंजीनियरिंग करने वाले अभिषेक धीमान ने बताया कि उन्होंने कोई कोचिंग नहीं ली. हमेशा ऑनलाइन पढ़ाई में ही विश्वास किया है. यूपीएससी के इंटरव्यू के बारे में जिक्र करते हुए अभिषेक ने कहा कि चूंकि वो बीडीओ रह चुके थे, लिहाजा इससे जुड़े कई सवाल पूछे गए. हिमाचल के बारे में यह पूछा गया था कि राज्य में इतने लैंडस्लाइड क्यों हो रहे हैं, इसके लिए क्या किया जा सकता है. अभिषेक ने कहा कि इन सवालों को लेकर उन्होंने अपनी सोच के मुताबिक जवाब दिए. भूस्खलन रोकने के लिए सरकार काफी प्रभावी कदम उठा रही है.