हमीरपुर:दिव्यांगों को हर सुविधा उनके घर-द्वार पर उपलब्ध करवाने के दावे करने वाली सरकार दिव्यांग पिंगला देवी को चार कदम चलने के लिए उचित व्यवस्था तक नहीं कर पाई है. बिलासपुर जिला के घंडालवीं गांव से संबंधित पिंगला देवी को मदद के रूप में एक व्हीलचेयर तक सरकार की तरफ से नहीं मिल (handicapped Pingala Devi of hamirpur) पाई है. इस दिव्यांग को दिव्यांगता ने इतना हतोत्साहित नहीं किया, जितना सरकार के रवैये ने किया है. महज दिव्यांगता पेंशन देकर इस दिव्यांग महिला को उसके हाल पर छोड़ दिया गया है.
हैरत तो इस बात की है कि सरकार ने जिस जनमंच को जनता की सहूलियत के लिए चला रखा है, वह जनमंच भी पिंगला देवी के किसी काम नहीं आया. कई बार जनमंच में रास्ते की समस्या रखी, लेकिन हर बार सिर्फ आश्वासन ही मिले. आलम यह है कि यदि महिला बीमार पड़ जाए तो वह अस्पताल तक नहीं पहुंच सकती. ऐसे में अगर कोई अनहोनी घट जाए तो उसका जिम्मेवार कौन होगा. पिंगला के घर को जाने वाला रास्ता इतना संकरा है कि यह दिव्यांग उस रास्ते पर किसी भी तरह से चल नहीं सकती. सड़क मार्ग तक पहुंचने के लिए करीब 100 से 150 मीटर तक का रास्ता तय करना पड़ता है.
सबसे बड़ा दुख यह है कि पिंगला अपने घर में अकेली रहती हैं. इनके माता-पिता वर्षों पहले गुजर चुके हैं और परिवार में अब इनके सिवाए और कोई नहीं है. किसी तरह से विकट परिस्थितियों में जीवन काट रही महिला सरकार की नजर-ए-इनायत को तरस रही है. वर्तमान हालात ऐसे हैं कि महिला कुछ दिनों से बीमार चल रही है. इसका पांव घर में ही जल गया, लेकिन दवाई लाने वाला कोई नहीं है. किसी अन्य दिव्यांग ने इस महिला के लिए दवाई तो सड़क तक पहुंचाई, लेकिन वह दिव्यांग भी घर (Pingala Devi needs government help) जाने के काबिल नहीं था.