हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

चुनाव के समय 'लाल परी' की डिमांड बढ़ी, आचार संहिता के दौरान पुलिस ने अब तक जब्त किए इतने शराब - शराब जब्त

लोकसभा चुनाव में हिमाचल प्रदेश में 'लाल परी' खूब छलक रही है. अकेले हमीरपुर में ही आदर्श आचार संहिता लगने के बाद जिला पुलिस ने विभिन्न थानों के तहत 10 लाख मिलीलीटर से अधिक अवैध शराब बरामद की है.

हितेश लखनपाल, डीएसपी, हेडक्वार्टर हमीरपुर

By

Published : Apr 16, 2019, 10:03 PM IST

Updated : Apr 16, 2019, 11:24 PM IST

हमीरपुर: लोकसभा चुनाव में हिमाचल प्रदेश में 'लाल परी' खूब छलक रही है. अकेले हमीरपुर में ही आदर्श आचार संहिता लगने के बाद जिला पुलिस ने विभिन्न थानों के तहत 10 लाख मिलीलीटर से अधिक अवैध शराब बरामद की है. जिला भर के विभिन्न थानों में इस बाबत 55 केस दर्ज किए गए हैं.

हितेश लखनपाल, डीएसपी, हेडक्वार्टर हमीरपुर

बता दें कि पुलिस के साथ ही चुनाव को ध्यान में रखते हुए तीन-तीन फ्लाइंग स्क्वायड और स्टैटिसटिक्स टीम भी बनाई गई है जो पुलिस को असिस्ट कर रही है. इन टीमों में एक्साइज विभाग के साथ अन्य विभाग के अधिकारी भी शामिल रहते हैं, जिससे पुलिस को मदद मिलती है. ये टीम 24 घंटे फील्ड में तैनात रहते हैं.

हितेश लखनपाल, डीएसपी, हेडक्वार्टर हमीरपुर

डीएसपी हेडक्वार्टर हमीरपुर हितेश लखनपाल ने कहा कि जिला भर में आदर्श आचार संहिता लगने के बाद लाखों मिलीलीटर अवैध शराब विभिन्न थानों के तहत बरामद की गई है. पुलिस ने 300000 मिलीलीटर अंग्रेजी शराब, 7.30 लाख मिलीलीटर देसी और 100000 मिलीलीटर बीयर बरामद की है. उन्होंने कहा कि चुनाव को ध्यान में रखते हुए फ्लाइंग स्क्वाड और स्टैटिसटिक्स टीमें भी पुलिस के साथ काम कर रही है. पुलिस का यह अभियान लगातार जारी रहेगा.

Last Updated : Apr 16, 2019, 11:24 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details