हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

ETV BHARAT IMPACT: हरकत में आया नगर परिषद हमीरपुर, कचरे के साथ कूड़ेदान भी हटाया - रेहड़ी फड़ी यूनियन हमीरपुर

ईटीवी भारत की खबर के बाद अब नगर परिषद हमीरपुर के अधिकारी और पदाधिकारी हरकत में आ गए हैं. हमीरपुर बाजार में तहसील कार्यालय के (Action of Municipal Council Hamirpur) सामने कूड़ा दान के समीप बिखरी गंदगी को हटा दिया गया है. वहीं, अधिकारियों की तरफ से अब चेतावनी भी जारी की गई है कि यदि इस स्थान पर कोई कूड़ा फेंकता है, तो उस पर जुर्माना भी लगाया जाएगा.

Municipal Council Hamirpur
नगर परिषद हमीरपुर

By

Published : Dec 21, 2021, 3:34 PM IST

हमीरपुर:स्वच्छ भारत मिशन के दावों की पोल खोलने के बाद आखिरकार नगर परिषद हमीरपुर के अधिकारी और पदाधिकारी हरकत में आ गए हैं. हमीरपुर बाजार में तहसील कार्यालय के सामने कूड़ा दान के समीप बिखरी गंदगी को हटा दिया गया है. कूड़ादान हटाने के साथ ही नगर परिषद हमीरपुर के अधिकारियों की तरफ से अब चेतावनी (Action of Municipal Council Hamirpur) भी जारी की गई है कि यदि इस स्थान पर कोई कूड़ा फेंकता है, तो उस पर जुर्माना भी लगाया जाएगा.

दरअसल यह कूड़ादान आने जाने वाले राहगीरों के लिए कूड़ा फेंकने के लिए लगाया गया था और घरों से डोर टू डोर गार्बेज कलेक्शन योजना के तहत हर दिन शहर में कूड़ा उठाया जाता है. इसके विपरीत यहां पर स्थानीय लोग ही कूड़ा फेंक रहे थे और कूड़ेदान के इर्द-गिर्द कचरे का काफी ढेर लग (Door to Door Garbage Collection Hamirpur) गया था.

वीडियो.

ईटीवी भारत की टीम ने इस मुद्दे को सोमवार को प्रमुखता से उठाया था, जिसके बाद नगर परिषद हमीरपुर की तरफ से मंगलवार को एक्शन लेते हुए कूड़ेदान को ही हटा दिया गया है. रेहड़ी फड़ी यूनियन के प्रधान ब्रह्मदास ने (Hamirpur street vendors union) बताया कि समस्या का समाधान हो गया है. इसके लिए वह मीडिया तथा नगर परिषद का आभार व्यक्त करते हैं.

उन्होंने कहा कि हमें अपने आस पास सफाई रखनी चाहिए और यह हम सब का फर्ज भी है. उन्होंने कहा कि दुकानदारों को भी ध्यान रखना चाहिए कि कोई यहां पर कूड़ा न फेंके और अगर कोई फेंकता है, तो उसे जरूर टोका जाना चाहिए. वहीं, नगर परिषद हमीरपुर के अध्यक्ष मनोज कुमार मिन्हास ने कहा कि जानकारी मिली थी कि यहां पर कूड़ेदान में स्थानीय लोगों भी कचरा डाल रहे हैं.

उन्होंने कहा कि मामला ध्यान में आने के बाद इस कूड़ेदान को ही यहां से हटा दिया गया है. उन्होंने कहा कि शहर में सफाई व्यवस्था बेहतर है और घर-घर से कूड़ा उठाया रहा है. कभी-कभार समस्या हो जाती है, लेकिन नगर परिषद की तरफ से बेहतर सेवाओं के प्रयास किए जा रहे हैं.

ये भी पढ़ें:एचपीयू में छात्रों में खूनी संघर्ष, जमकर चले लाठी-डंडे

ABOUT THE AUTHOR

...view details