हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

हमीरपुर में नगर निकाय चुनाव की तैयारियां पूरी, 22902 वोटर चुनेंगे शहर की सरकार

हमीरपुर में नगर निकाय चुनाव की तैयारियां पूरा कर ली गई है. जिला के चारों नगर निकायों में कुल 22902 वोटर हैं. जिला निर्वाचन अधिकारी देवश्वेता बनिक ने बताया कि स्थानीय एसडीएम को नगर निकाय चुनावों के लिए रिटर्निंग ऑफिसर बनाया गया है.

जिला निर्वाचन अधिकारी देवश्वेता बनिक
जिला निर्वाचन अधिकारी देवश्वेता बनिक

By

Published : Dec 25, 2020, 4:42 PM IST

हमीरपुर: जिला में नगर निकाय चुनाव में 22902 मतदाता शहर के जनप्रतिनिधियों की किस्मत का फैसला करेंगे. इसमें 11573 पुरुष और 11335 महिला मतदाता शामिल हैं. हमीरपुर जिला में दो नगर परिषद तथा दो नगर पंचायत हैं. नगर निकायों के 34 वार्डों में चुनाव हो रहे हैं. सबसे अधिक मतदाता नगर परिषद हमीरपुर में हैं. यहां पर 12535 मतदाता नगर परिषद हमीरपुर के 11 वार्ड के प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला करेंगे. इन मतदाताओं में 6445 पुरुष और 6090 महिला शामिल हैं.

4 निकायों में लगभग 22902 मतदाता

जिला निर्वाचन अधिकारी देवश्वेता बनिक ने बताया कि जिला के 4 निकायों में लगभग 22902 मतदाता हैं. उन्होंने कहा कि मतदान को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई है. स्थानीय एसडीएम को नगर निकाय चुनावों के लिए रिटर्निंग ऑफिसर बनाया गया है.

वीडियो

नगर पंचायत भोटा के 7 वार्ड में 1220 मतदाता

जानकारी के मुताबिक नगर पंचायत भोटा के 7 वार्ड में 1220 मतदाता हैं. इसमें 616 पुरुष और 604 महिला मतदाता हैं. नगर पंचायत नादौन में कुल 3366 मतदाता हैं, इसमें 1714 महिला जबकि 1652 पुरुष शामिल है. वहीं, नगर परिषद सुजानपुर में 5781 मतदाता हैं, जिनमें 2837 महिला और 2850 पुरुष हैं. नामांकन के पहले दिन हमीरपुर जिला में कुल 21 उम्मीदवारों ने पर्चा दाखिल किया है. 26 और 28 दिसंबर को और भी नामांकन होंगे.

ये भी पढ़ें:पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी की 96वीं जयंती पर बिंदल ने किया नमन, लोगों से की ये अपील

ABOUT THE AUTHOR

...view details