हमीरपुर: जिला में नगर निकाय चुनाव में 22902 मतदाता शहर के जनप्रतिनिधियों की किस्मत का फैसला करेंगे. इसमें 11573 पुरुष और 11335 महिला मतदाता शामिल हैं. हमीरपुर जिला में दो नगर परिषद तथा दो नगर पंचायत हैं. नगर निकायों के 34 वार्डों में चुनाव हो रहे हैं. सबसे अधिक मतदाता नगर परिषद हमीरपुर में हैं. यहां पर 12535 मतदाता नगर परिषद हमीरपुर के 11 वार्ड के प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला करेंगे. इन मतदाताओं में 6445 पुरुष और 6090 महिला शामिल हैं.
4 निकायों में लगभग 22902 मतदाता
जिला निर्वाचन अधिकारी देवश्वेता बनिक ने बताया कि जिला के 4 निकायों में लगभग 22902 मतदाता हैं. उन्होंने कहा कि मतदान को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई है. स्थानीय एसडीएम को नगर निकाय चुनावों के लिए रिटर्निंग ऑफिसर बनाया गया है.