हमीरपुरःजिला हमीरपुर में सोमवार को कांग्रेस ने कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन किया. जिला कांग्रेस कमेटी हमीरपुर के अध्यक्ष राजेंद्र जार ने केंद्र सरकार के नीतियों पर सवाल उठाए हैं. हमीरपुर में मीडिया से रूबरू होते हुए उन्होंने कहा कि किसानों के हितों के साथ केंद्र सरकार खिलवाड़ कर रही है. किसानों के बेटे ही देश की सीमाओं पर सरहदों की रक्षा कर रहे हैं और इन किसानों के साथ केंद्र सरकार काले कानून थोप कर अन्याय कर रही है.
राजेंद्र जार ने कहा कि कृषि कानून संसद में मोदी सरकार ने ना विपक्ष और ना ही किसानों को विश्वास में लिया. केंद्र सरकार ने संविधान को ताक पर रख कर कृषि कानून पास करवा दिए थे. यह कानून किसी भी मापदंड से किसानों के हित में नहीं है बल्कि इन्हें लागू करके मोदी सरकार किसानों को बड़े पूंजीपतियों और कॉर्पोरेट घरानों का गुलाम बनाना चाहती है.
'मोदी सरकार का हिटलरशाही रवैया'