हमीरपुर:पूर्व कांग्रेस विधायक कुलदीप पठानिया के बयान पर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजेंद्र जार ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि टिकट बांटना जिला कांग्रेस कमेटी का कार्य नहीं, बल्कि ये काम अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी का है.
जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजेंद्र जार ने बताया कि जिला कांग्रेस कमेटी टिकट तय नहीं करती, बल्कि अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी का अध्यक्ष उम्मीदवारों का टिकट तय करता है. राजेंद्र जार ने बताया कि सभी कार्यकर्ताओं को मिलजुल कर काम करना चाहिए, ताकि धरातल पर पार्टी मजबूत हो सके. उन्होंने कहा कि टिकट चाहे किसी को भी मिले पार्टी मजबूत होगी, तभी प्रत्याशी जीत दर्ज कर पाएगा.
बता दें कि पिछले दिन पूर्व कांग्रेस विधायक कुलदीप पठानिया ने जिला कांग्रेस कमेटी पर चुनाव से पहले ही टिकटार्थी पैदा करने का गंभीर आरोप लगाया था. जिसके बाद जिला अध्यक्ष ने यह प्रतिक्रिया दी है.