हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

Groom on tractor in Barsar: 'इंद्रदेव' ने रोका रास्ता, लेकिन सारी बाधाओं को पार कर गया दूल्हा

हिमाचल प्रदेश में इन दिनों विवाह शादियों का सीजन भी चल रहा है. विवाह शादियों के सीजन में इंद्रदेव के दखल के कारण खलबली मची हुई है. कहीं लोगों को धाम खाने खिलाने में परेशानियां उठानी पड़ रही हैं तो (Groom on tractor in Barsar) कहीं पर बारातियों के आने जाने में अड़चनें पेश आ रही हैं. ऐसा ही एक मामला उपलंदस बड़सर की घंघोट कलां पंचायत में पेश आया है. घंघोट से खमेड़ा कलां झंडूता दुल्हन को लाने गया दूल्हा दिनेश खड्ड किनारे पानी का बहाव देखकर बारातियों सहित फंस गया. खड्ड में अचानक आए पानी से पार निकलने का कोई रास्ता न देखकर आनन फानन में ट्रैक्टर का सहारा लेना पड़ा.

Groom on tractor in Barsar
बड़सर में ट्रैक्टर पर दूल्हा

By

Published : Jan 25, 2022, 9:49 PM IST

बड़सर:हिमाचल प्रदेश में सर्दियों के मौसम में लगातार हो रही बारिश के कारण सामान्य जनजीवन अस्त व्यस्त होकर रह गया है. भीषण ठंड के बीच एकतरफ जहां लोग घरों में दुबके पड़े हैं. वहीं, दूसरी तरफ विवाह शादियों का सीजन भी चल रहा है. विवाह शादियों के सीजन में इंद्रदेव के दखल के कारण खलबली मची हुई है. कहीं लोगों को धाम खाने खिलाने में परेशानियां उठानी पड़ रही हैं तो कहीं पर बारातियों के आने जाने में अड़चनें पेश आ रही हैं.

ऐसा ही एक मामला उपलंदस बड़सर की घंघोट कलां पंचायत (Groom on tractor in Barsar) में पेश आया है. घंघोट से खमेड़ा कलां झंडूता दुल्हन को लाने गया दूल्हा दिनेश खड्ड किनारे पानी का बहाव देखकर बारातियों सहित फंस गया. खड्ड में अचानक आए पानी से पार निकलने का कोई रास्ता न देखकर आनन फानन में ट्रैक्टर का सहारा लेना पड़ा. दूल्हा व अन्य बाराती ट्रैक्टर से लिफ्ट लेकर जैसे तैसे दुलहन को लेने पहुंचे. जिसके बाद शादी की रस्में निपटा कर जैसे ही वे दोबारा खड्ड किनारे पहुंचे तो फिर से पानी रास्ता रोके खड़ा था.

ऐसे में एक बार फिर दूल्हे दिनेश को दुल्हन लवली सहित ट्रैक्टर के जरिए खड्ड पार करवाई गई. ट्रैक्टर के जरिए मुकम्मल हुई इस शादी की इलाके में काफी चर्चा हो रही है.
पंचायत उप प्रधान युद्ध वीर सिंह का कहना है कि गाड़ियों का रास्ता खड्ड में पानी के तेज बहाव के चलते बाधित हो गया था. ऐसे में दूल्हा दुल्हन व अन्य बारातियों को ट्रैक्टर के सहारे खड्ड पार करवाई गई है.

ये भी पढ़ें-बर्फबारी ने रोका रास्ता तो जेसीबी में निकली बारात

ABOUT THE AUTHOR

...view details