हमीरपुर:हमीरपुर के एक निजी स्कूल में जमा एक कक्षा में पढ़ने वाली 15 वर्षीय छात्रा स्कूल से घर आते वक्त अचानक लापता हो गई है. परिजनों की शिकायत पर महिला थाने में पुलिस ने अपहरण का मामला दर्ज किया है जिसके (Girl Missing In Hamirpur) बाद छात्रा की तलाश की जा रही है. मिली जानकारी के मुताबिक हमीरपुर के एक निजी स्कूल में जमा एक कक्षा में पढ़ने वाली छात्रा ने स्कूल से अपने घर फोन किया कि वह आज ट्यूशन नहीं जाएगी और सीधे बस में घर आ रही है.
छात्रा के परिजन बस स्टॉप पर छात्रा का इंतजार करते रहे थे लेकिन वह बस में नहीं थी. परिजनों ने जब स्कूल में संपर्क किया तो वहां से बताया गया कि वह तो घर जा चुकी है. छात्रा के सहपाठियों से भी परिजनों ने पूछताछ की (Girl Missing In Hamirpur) लेकिन जब कोई सुराग नहीं लगा तो पुलिस में अपनी बेटी के अचानक गायब होने की शिकायत दर्ज कराई. छात्रा के परिजनों की शिकायत पर महिला थाना हमीरपुर में छात्रा के अपहरण का मामला दर्ज किया गया है. एसपी हमीरपुर आकृति शर्मा का कहना है कि मामले में केस दर्ज कर लिया गया है और लापता लड़की को ढूंढने का प्रयास किया जा रहा है.