हमीरपुर: जिला में एक महिला के साथ सरकारी नौकरी का झांसा देने के नाम पर 6 लाथ की ठगी करने का मामला सामने आया है. पुलिस ने शिकायत के बाद मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
हमीरपुर में सरकारी नौकरी का झांसा देकर 6 लाख की ठगी, जांच में जुटी पुलिस - एसपी हमीरपुर
जिला में एक महिला के साथ सरकारी नौकरी का झांसा देने के नाम पर 6 लाथ की ठगी करने का मामला सामने आया है.एसपी हमीरपुर अर्जित सेन ठाकुर ने बताया कि शिकायत के बाद मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
मिली जानकारी के अनुसार रविन्द्र कुमार निवासी हयोड़ अवाहदेवी ने पुलिस को दी शिकायत में कहा है कि मीना कुमारी, सपना रानी, रजनीश कुमार ने उसकी पत्नी को सरकारी नौकरी देने का झांसा देकर 6 लाख रुपयों की ठगी की है. इसके इलावा गांव के अन्य व्यक्तियों के साथ भी इन्होंने लाखों रुपये की धोखा-धड़ी की है.
एसपी हमीरपुर अर्जित सेन ठाकुर ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ अन्य लोगों ने भी धोखा-धड़ी करने की शिकायत पुलिस से की है. उन्होंने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच शुरू कर दी गई है.