भोरंज/हमीरपुरः कांग्रेस के पूर्व प्रदेश सचिव व भोरंज के चुनाव प्रभारी रहे ठाकुर हिरापाल सिंह का गुड़िया कांड पर सरकार को आड़े हाथों लिया है. उन्होंने सवाल उठाते हुए कहा कि इस जघन्य अपराध को साढ़े 3 वर्ष पूरे हो गए हैं. उस पर सभी दलों के लोगों ने खूब राजनीति की थी.
उन्होंने कहा कि केन्द्रीय जांच एजेंसी का पीटरहॉफ का करोड़ों रुपए का बिल, तत्कालीन पुलिस अधिकारियों के मामले को छुपाने में संलिप्तता और वर्तमान केंद्र और राज्य में डबल इंजन की सरकार भी 3 वर्षों से कुछ नहीं कर रही है. इस मामले का अभी तक कोई नतीजा नहीं निकला पाया है. जांच एजेंसियों का उपयोग क्या न्याय दिलवाने के लिए नहीं होना चाहिए.
पूर्व प्रदेश कांग्रेस सचिव का कहना है कि उसी तरह होशियार सिंह वन रक्षक की हत्या मामले में भी कुछ नहीं हुआ है. सोचने वाली बात यह है कि परिवार के लोगों को न्याय के लिए भगवान भरोसे बैठना पड़ेगा.
इसके अलावा उन्होंने कंगना रनौत पर निशाना साधते हुए कहा कि अभिनेत्री कंगना रनौत का सुर्खियों में रहना लोगों को अच्छा लगता है. चाहे वह टिप्पणी राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की या प्रधानमंत्री पद के लिए सरदार पटेल की जगह पंडित जवाहरलाल नेहरू को चुनने की बात हो. उन्होंने कहा कि प्रदेश की शाइन स्टार की अपने राज्य में हुए अपराधों पर बोलने के लिए जुबान बन्द क्यों है. क्या प्रदेश की बेटी सिर्फ सुर्खियों में रहना ही रहना पसंद करती है.