हमीरपुर:चुनावी साल में सियासी किस्से और फैसले खूब चर्चा पकड़ते हैं. ऐसे ही एक सियासी फैसले का जिक्र पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल (Former Chief Minister Prem Kumar Dhumal) ने सोमवार को हमीरपुर में किया. दो दशक पुराने इस फैसले को एक्स सीएम धूमल ने याद किया. इस खबर में आपको इस किस्से से जुड़े प्रदेश की दिग्गज राजनीतिक हस्तियों वीरभद्र सिंह और पंडित सुखराम के कनेक्शन भी बताएंगे. चलिए आपको दो दशक पीछे लेकर लिए चलते हैं. साल 1998 का सियासी घटनाक्रम हिमाचल की राजनीति का बड़ा उलटफेर था.
भाजपा ने इस साल कांग्रेस के मुंह से सत्ता का निवाला छीन कर प्रदेश में सरकार बनाई थी. दिवंगत नेता पूर्व संचार मंत्री पंडित सुखराम और पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह की रार के चलते और हिमाचल की राजनीति के उगते सूरज धूमल के मास्टरस्ट्रोक ने हिमाचल राजनीति के समीकरण ही बदल दिए थे. पहली दफा प्रेम कुमार धूमल गठबंधन वाली सरकार के मुख्यमंत्री बने. हिमाचल विकास कांग्रेस पार्टी के पांच विधायकों के साथ मिलकर भाजपा ने गठबंधन की सरकार बनाई थी. प्रेम कुमार धूमल के नेतृत्व में सरकार बनाई और पांच साल तक चलाई भी.
इस सरकार को बनाने से कहीं ज्यादा चुनौतीपूर्ण इसे पांच साल तक चलाना था. सरकार के समीकरण ऐसी थे कि अगर एक भी विधायक छिटकता तो सरकार गिरना तय था. 68 सीट वाले हिमाचल विधानसभा में सरकार 34 और 35 के नाजुक फेर में थी. पांच साल तक धूमल ने सरकार को बचाने के लिए कईं ऐसे भी फैसले जो शायद वह लेना नहीं चाहते थे. दो दशक बाद धूमल ने तकनीकी शिक्षा से जुड़े एक ऐसे फैसले का खुलासा सोमवार को हिमाचल प्रदेश तकनीकी विश्वविद्यालय हमीरपुर के स्थापना समारोह (Himachal Pradesh Technical University Hamirpur) में किया.
समारोह में संबोधन के दौरान धूमल ने कहा कि पहली दफा मुख्यमंत्री बनने के बाद कैबिनेट में फैसला लिया कि जिन विधानसभा क्षेत्रों में आईटीआई नहीं है, वहां पर आईटीआई खोले जाएंगे. आठ आईटीआई खोलने की घोषणा कर दी गई थी और उन्होंने अपने गृह क्षेत्र बमसन के लिए एक आईटीआई (Prem Kumar Dhumal on bamsan iti ) बचा कर रखी थी. इस बीच करसोग दौरे पर गए तो सहयोगी हिमाचल विकास कांग्रेस पार्टी के विधायक मनसा राम आईटीआई खोलने की घोषणा करने के लिए अड़ गए. धूमल ने कहा कि गठबंधन की सरकार में एक विधायक भी बेहद महत्वपूर्ण था. ऐसे में उन्होंने करसोग में आईटीआई (ITI in Karsog) खोलने का फैसला लिया. इस फैसले से करसोग में आईटीआई भी खुलवाई और सरकार को भी बचाया. धूमल ने कहा कि बाद में एक प्राइवेट आईटीआई बमसन में खुलवाई गई थी.