हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

कांग्रेस पर धूमल ने साधा निशाना: पंजाब सरकार को घेरा, जानें क्या कहा - कांग्रेस पर धूमल ने साधा निशाना

पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल ने पंजाब में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के काफिले को रोके जाने की घटना एवं प्रधानमंत्री के सुरक्षा घेरे में बरती गई कोताही पर पंजाब सरकार और कांग्रेस की कड़ी आलोचना की (Former CM Dhumal on Congress) है. पूर्व मुख्यमंत्री धूमल ने इसे निंदनीय चिंताजनक एवं शर्मनाक काम करार दिया.धूमल ने कहा कि किसी भी प्रदेश में यदि देश के प्रधानमंत्री का काफिला न गुजर सके और उनकी सुरक्षा के लिए वहां की पुलिस उचित व्यवस्था न कर पाए तो इससे बड़ी चिंता और शर्म की बात कुछ और नहीं हो सकती.

Former CM Prem Kumar Dhumal on Congress
कांग्रेस पर धूमल ने साधा निशाना,

By

Published : Jan 6, 2022, 5:43 PM IST

हमीरपुर:पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल ने पंजाब में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के काफिले को रोके जाने की घटना एवं प्रधानमंत्री के सुरक्षा घेरे में बरती गई कोताही पर पंजाब सरकार और कांग्रेस की कड़ी आलोचना की (Former CM Dhumal on Congress) है. पूर्व मुख्यमंत्री धूमल ने इसे निंदनीय चिंताजनक एवं शर्मनाक काम करार दिया.धूमल ने कहा कि किसी भी प्रदेश में यदि देश के प्रधानमंत्री का काफिला न गुजर सके और उनकी सुरक्षा के लिए वहां की पुलिस उचित व्यवस्था न कर पाए तो इससे बड़ी चिंता और शर्म की बात कुछ और नहीं हो सकती.


पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि सबसे बड़े दुख की बात यह है कि इस सारे घटनाक्रम पर खेद प्रकट करने के बजाए पंजाब कांग्रेस सरकार और सारा कांग्रेस संगठन इस बात का मजाक उड़ा रहे , जबकि घटनाक्रम पर खेद प्रकट कर चिंता जताई जानी चाहिए थी. पंजाब कांग्रेस के संगठन पर भी तीखा हमला बोलते हुए पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा है कि जिस संगठन ने आंतकी हमलों में अपने दो-दो प्रधानमंत्री खोए हो यदि वह संगठन अभी भी प्रधानमंत्री की सुरक्षा के मुद्दे को हल्के में लेता तो वह हल्की राजनीति का उदाहरण पेश कर हल्कापन दिखा रहे है. प्रधानमंत्री तो पंजाब में हजारों करोड़ रुपए की सौगातें देने गए थे, लेकिन कांग्रेस सरकार और संगठन ने हल्की राजनीति का प्रदर्शन करते हुए यह होने नहीं दिया.

ये भी पढ़ें : MLA Satpal Raizada on Vikramaditya Singh: 'कांग्रेस के नेतागण भाजपा नेताओं की चमचागिरी कर रहे हैं, हम इसका विरोध करते हैं

ABOUT THE AUTHOR

...view details