हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

जीत के लिए बूथ मजबूत करना जरूरी: पूर्व CM प्रेम कुमार धूमल - पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल

जब तक बूथ हमारा मजबूत नहीं होगा बूथ के माध्यम से लोगों को योजनाओं का पता नहीं चलेगा. यह बात पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल ने भोरंज में प्रशिक्षण शिविर के दौरान कही.

Former CM Prem Kumar Dhumal
प्रेम कुमार धूमल

By

Published : Aug 26, 2021, 4:07 PM IST

हमीरपुर:पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल ने भोरंज विधानसभा क्षेत्र की पंचायत टाउन भराडी में ग्राम केंद्र प्रशिक्षण शिविर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि जब तक बूथ हमारा मजबूत नहीं होगा बूथ के माध्यम से लोगों को योजनाओं का पता नहीं चलेगा तब तक पार्टी ना तो मजबूत होगी और ना जीत सुनिश्चित होगी. इसलिए जीत को सुनिश्चित करने के लिए बूथ को मजबूत करने के लिए बूथ के ऊपर एक-एक कार्यकर्ता हनुमान बनकर डट जाए, तभी जीत सुनिश्चित है.

इस दौरान करीब 8 पंचायतों के इस प्रशिक्षण शिविर में पार्टी पदाधिकारियों के साथ-साथ बूथ अध्यक्ष मोर्चो प्रकोष्ठ के पदाधिकारी विशेष रूप से उपस्थित रहे. इससे पहले कार्यक्रम में पहुंचे मुख्य अतिथि पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल का पार्टी पदाधिकारियों ने गर्मजोशी के साथ स्वागत किया. दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत हुई.

वीडियो.

अपने संबोधन में पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि बूथ के ऊपर पार्टी का चेहरा आप हो. इसलिए बूथ को मजबूत बनाने के लिए कोई कसर ना छोड़ें, दूसरे बूथ पर क्या हो रहा है. इस बात की चिंता ना करके अपने बूथ की चिंता करें. अपने बूथ को मजबूत बनाने का काम करें.

उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि बूथ और मोर्चा एक समान है. अगर मोर्चे पर सिपाही यहां वहां देखने लग पड़े तो दुश्मन की गोली उसको लगती है वह खुद तो जान गवाता है. अपने मोर्चे को भी मुश्किल में डाल देता है. इस अवसर पर भोरंज की विधायक कमलेश कुमारी भी मौजूद थीं. पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी विश्व की सबसे बड़ी पार्टी है और इसके लगभग 18 करोड़ सदस्य हैं.

उन्होंने कहा कि सत्ता हमारे लिए सेवा का माध्यम है. उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से सेना अपनी तैयारी करती है. उसी प्रकार से हम लोग भी प्रशिक्षण शिविरों के माध्यम से कार्यकर्ताओं को तैयार करते हैं. राष्ट्रीय स्तर से लेकर प्रांत संसदीय क्षेत्र और फिर विधानसभा क्षेत्र में भी प्रशिक्षण शिविर लगते हैं.

ये भी पढ़ें: आफत की बारिश! मंडी-पंडोह मार्ग पर भूस्खलन, चंडीगढ़-मनाली NH पर आवाजाही प्रभावित

ABOUT THE AUTHOR

...view details