हमीरपुर:पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल ने भोरंज विधानसभा क्षेत्र की पंचायत टाउन भराडी में ग्राम केंद्र प्रशिक्षण शिविर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि जब तक बूथ हमारा मजबूत नहीं होगा बूथ के माध्यम से लोगों को योजनाओं का पता नहीं चलेगा तब तक पार्टी ना तो मजबूत होगी और ना जीत सुनिश्चित होगी. इसलिए जीत को सुनिश्चित करने के लिए बूथ को मजबूत करने के लिए बूथ के ऊपर एक-एक कार्यकर्ता हनुमान बनकर डट जाए, तभी जीत सुनिश्चित है.
इस दौरान करीब 8 पंचायतों के इस प्रशिक्षण शिविर में पार्टी पदाधिकारियों के साथ-साथ बूथ अध्यक्ष मोर्चो प्रकोष्ठ के पदाधिकारी विशेष रूप से उपस्थित रहे. इससे पहले कार्यक्रम में पहुंचे मुख्य अतिथि पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल का पार्टी पदाधिकारियों ने गर्मजोशी के साथ स्वागत किया. दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत हुई.
अपने संबोधन में पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि बूथ के ऊपर पार्टी का चेहरा आप हो. इसलिए बूथ को मजबूत बनाने के लिए कोई कसर ना छोड़ें, दूसरे बूथ पर क्या हो रहा है. इस बात की चिंता ना करके अपने बूथ की चिंता करें. अपने बूथ को मजबूत बनाने का काम करें.