हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

फॉरेस्ट गार्ड पर हमले के बाद वन कर्मियों को दिए जाएंगे हथियार, सरकार खरीद के लिए देगी सब्सिडी - forest department hamirpur

वन मंडल अधिकारी हमीरपुर एलसी वंदना ने कहा कि संवेदनशील बीट में फारेस्ट गार्ड को हथियार उपलब्ध करवाए जा रहे हैं. इसके लिए सरकार की तरफ से भी मदद की जा रही है. हथियार के लिए सब्सिडी फॉरेस्ट गार्डों को उपलब्ध करवाई जा रही है.

forest department  provided Weapons to the forest guards in Hamirpur
जिला में फॉरेस्ट गार्ड को दिए जाएंगे हथियार

By

Published : Jul 7, 2020, 4:30 PM IST

हमीरपुरः वन विभाग हमीरपुर अब संवेदनशील फॉरेस्ट बीट में अपने वन रक्षकों को हथियार उपलब्ध करवाएगा. इसके लिए फॉरेस्ट गार्ड को अपनी जेब ढीली करनी पड़ेगी. हथियार खरीद का खर्च कर्मचारी को ही उठाना पड़ेगा, जबकि कुछ सब्सिडी सरकार की तरफ से भी दी जाएगी.

इस कड़ी में हमीरपुर जिला में 10 के करीब वन रक्षकों को हथियार उपलब्ध करवाए गए हैं, ताकि यह वनरक्षक वनों की रक्षा बेखौफ होकर कर सकें. वन मंडल अधिकारी हमीरपुर एलसी वंदना ने कहा कि संवेदनशील बीट में फारेस्ट गार्ड को हथियार उपलब्ध करवाए जा रहे हैं. इसके लिए सरकार की तरफ से भी मदद की जा रही है. हथियार के लिए सब्सिडी फॉरेस्ट गार्डों को उपलब्ध करवाई जा रही है.

वीडियो रिपोर्ट

बता दें कि पिछले दिनों जिला में एक फॉरेस्ट गार्ड पर जानलेवा हमले की घटना सामने आई थी. इस घटना में फारेस्ट गार्ड की टांग फैक्चर हो गई थी, जिसके बाद अब जिला में वनकर्मियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया गया है. ताकि संवेदनशील बीट में काम करने वाले फॉरेस्ट गार्ड अपनी रक्षा भी कर सकें.

हमीरपुर जिला में चील के जंगल ज्यादा हैं. इन वनों में पेड़ों के कटान को रोकने के लिए वनरक्षक के पास हथियार होना जरूरी है. इसके अलावा वन भूमि कब्जे इत्यादि की शिकायतें भी सामने आती रहती हैं. विभाग के इस कदम से जहां एक तरफ फॉरेस्ट गार्ड को राहत मिलेगी. वहीं दूसरी तरफ उनको अपनी जेब भी ढीली करनी पड़ेगी.

ये भी पढ़ें :हिमाचल में दोबारा आएंगे टूरिस्ट, प्रशासन ने होटल संचालकों को दिए दिशा-निर्देश

ABOUT THE AUTHOR

...view details