हमीरपुर:बचत भवन की खाली पड़ी स्मॉल सेविंग द्वारा संचालित पांच दुकानों की खुली बोली के दौरान प्रशासन की खूब चांदी हुई. यह दुकानें 5 गुना से अधिक दामों पर नीलाम हुई. महज तीन से 5 हजार के किराए में पूर्व में चल रही इन दुकानों की बोली 30 से 40 हजार के बीच में लगी. 4 दुकानों को 30 से 40 हजार मासिक किराए पर आवंटित किया गया,जबकि एक छोटी दुकान 20 हजार से अधिक मासिक किराए पर नीलाम हुई.
हमीरपुर में 5 हजार की दुकान पर लगी 40 हजार की बोली, जानिए कितनी दुकानों की हुई नीलामी - ac to dc raman gharsangi
हमीरपुर बचत भवन(Hamirpur Bachat Bhawan) की खाली पड़ी स्मॉल सेविंग स्कीम(small savings scheme) द्वारा संचालित पांच दुकानों के लिए सोमवार को 80 व्यापारियों ने बोलियां लगाई. इस दौरान 3 से 5 हजार रुपए मासिक किराए पर चल रही दुकानों के लिए 30 से 40 हजार तक की बोलियां लगी.
दरअसल सोमवार को इन दुकानों के आवंटन को लेकर खुली बोली लगाई गई. इसमें चार बड़ी दुकानें और एक छोटी दुकानों की बोली रखी गई थी. छोटी दुकान का बेस प्राइज 6 हजार और बड़ी दुकान का 12 हजार बेस प्राइज रखा गया था, लेकिन स्मॉल सेविंग दुकानों की बोली में बोलीदाताओं ने जमकर बोली लगाई. बोली में सबसे बड़ी बोली 39 हजार 500 रुपए की लगाई गई दूसरी दुकानों की बोली भी 30 हजार से अधिक लगाई गई. यही नहीं छोटी दुकान की बोली भी 20 से अधिक लगाई गई. ऐसे में स्मॉल सेविंग द्वारा संचालित दुकानों से जिला प्रशासन को भी अच्छा रेवेन्यू प्राप्त होगा, जिसे दुकानों की समय-समय पर मरम्मत व साफ सफाई आदि पर खर्च किया जाएगा.
एसीटू डीसी रमन घरसंगी ने कहा अप्रत्याशित रूप से इस खुली गोली के दौरान 80 के लगभग व्यापारियों ने हिस्सा लिया. शहर के लोगों में बोली को लेकर खासा उत्साह देखने को मिला. उन्होंने बताया कि छोटी दुकान का बेस प्राइस 6 हजार रखा गया था ,जबकि बड़ी दुकानों का बेस प्राइस 12 हजार के लगभग था. इस बोली में बड़ी दुकानों के लिए 30 से 40 हजार के बीच में बोली लगी, जबकि छोटी दुकान के लिए भी 20 हजार से अधिक बोली लगी. ऐसे में स्मॉल सेविंग द्वारा संचालित दुकानों से जिला प्रशासन को भी अच्छा रेवेन्यू प्राप्त होगा. जिसे दुकानों की समय-समय पर मरम्मत व साफ सफाई इत्यादि पर खर्च किया जाएगा.
ये भी पढ़ें :नोटबंदी के 5 साल: मजबूती से सुनामी झेल गया था हिमाचल